[ad_1]

एएमयू
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
गुजरता साल 2022 अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। इतिहास विभाग की शिक्षिका प्रो. चांदनी बी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (अमुटा) की निर्विरोध अध्यक्ष चुन ली गई थीं, लेकिन ऐन वक्त पर इंतजामिया ने चुनाव 10 अक्तूबर तक स्थगित कर दिया, जो फिलहाल उसी रूप में है। अगर वह अध्यक्ष बन जातीं, तो एएमयू के इतिहास में पहली महिला शिक्षिका होतीं जो यह पद संभाल रही होतीं। इसी साल इस्लामी स्टेट के हिमायती दो लेखकों की किताबों को कोर्स से बाहर करने के फैसले को लेकर एएमयू सुर्खियों में रहा।
यूं तो साल गुजरने में 9 दिन बाकी हैं लेकिन 356 दिन एएमयू के लिए खट्टे-मीठे अनुभव रहे। अलग-अलग मुद्दों को लेकर छात्रों ने कभी प्रदर्शन किया तो कभी कैंडल मार्च निकाला। कोरोना काल के बाद जब स्थिति सामान्य हुई, तो शिक्षक संघ के चुनाव का एलान हो गया। अध्यक्ष प्रो. चांदनी बी और कार्यकारिणी के सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए, जबकि सचिव और संयुक्त सचिव के चुनाव होने थे, लेकिन ऐन वक्त पर इंतजामिया ने तकनीकी वजहों का हवाला देकर चुनाव स्थगित कर दिया। कमेटी भी बना दी गई। कमेटी ने रिपोर्ट भी दे दी, लेकिन चुनाव अब तक नहीं हो सका। अलबत्ता, मुख्य चुनाव अधिकारी और डीएसडब्ल्यू प्रो. मुजाहिद बेग ने दोनों पदों से इस्तीफा दे दिया।
इस्लामिक स्टडीज विभाग में अलगाववादी विचारधारा के पक्षधर मौलाना मौदूदी और सैयद कुतुब की किताबें कोर्स से हटा दी गईं। इस फैसले की तारीफ हुई लेकिन विभाग के चेयरमैन प्रो. मोहम्मद इस्माइल ने एमए पाठ्यक्रम में सनातन धर्म पढ़ाने का एलान कर दिया, लेकिन इस एलान को हकीकत की जमीन नहीं मिल पाई। इस दौरान अलग-अलग विभागों में कुछ नए कोर्स और सीटें भी बढ़ीं। एएमयू को नैक ए प्लस भी काफी जद्दोजहद के बाद मिला। पहले नैक टीम ने एएमयू को ए दिया था।
ये घटनाएं भी रहीं सुर्खियों में
- 15 अगस्त पर मौलाना आजाद लाइब्रेरी के एक हॉल में स्वतंत्रता संग्राम में एएमयू के पूर्व छात्रों के योगदान की फोटो गैलरी
- सर सैयद डे पर 18 अक्तूबर को प्रो. बारबरा डेली मेटकाफ को अंतरराष्ट्रीय सर सैयद एक्लीलेंस अवार्ड
- सर सैयद डे 18 अक्तूबर को मौलाना आजाद एजूकेशन फाउंडेशन को राष्ट्रीय सर सैयद एक्सीलेंस अवार्ड
- 14 नवंबर 2022 को अब्दुल्ला कॉलेज के हॉस्टल में एक छात्रा ने फंदा लगाकर जान दे दी
- नवंबर में नार्थ जोन में एएमयू की महिला बैडमिंटन टीम ने कांस्य पदक जीता
- नदीम तरीन हॉल में मैच के दौरान छात्र शोभित ने लड़ाई के बाद दूसरे छात्र साजिद का सिर फोड़ दिया।
- वर्ष 2022 में अलग-अलग मामले में 12 छात्र निलंबित कर दिए गए। इनमें एएमयू के कला संकाय के बाहर फायरिंग हो गई।
[ad_2]
Source link