[ad_1]

क्रिसमस के लिए हिल्सक्वीन शिमला तैयार।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
क्रिसमस के जश्न के लिए हिल्सक्वीन शिमला पूरी तरह तैयार हो गई है। शिमला में क्रिसमस मनाने को लेकर पर्यटकों में उत्साह देखते ही बन रहा है। क्रिसमस रविवार को है लेकिन गुरुवार से ही बड़ी संख्या में सैलानियों ने शिमला का रुख करना शुरू कर दिया है। शहर के अधिकतर होटलों में 90 फीसदी तक कमरों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। क्रिसमस के मौके पर शहर के होटलों में डायन एंड डांस के साथ गाला डिनर की व्यवस्था की है। होटलों और रेस्टोरेंट में डीजे की धुनों पर सैलानियों के थिरकने के भी खास बंदोबस्त हैं। होटल होलीडे होम में तंदुरी और हिमाचली फूड फेस्टिवल शुरू हो रहा है। यहां सैलानी और स्थानीय लोग लाइव गजलों के साथ व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे।
पर्यटन विकास निगम के उपमहाप्रबंधक अनिल तनेजा ने बताया कि 31 दिसंबर तक यह आयोजन होगा। 24 दिसंबर को क्रिसमस इव मनाई जाएगी जिसमें लाइव गजल के साथ डीजे पर डांस होगा। शहर के निजी होटलों में भी क्रिसमस के लिए खास तैयारियां की हैं। सुरक्षा के मद्देनजर शहर को पांच सेक्टरों में बांटा है। हर सेक्टर में पुलिस की गाड़ी तैनात रहेगी। पुलिस के जवान जहां ट्रैफिक व्यवस्था बहाल रखेंगे वहीं सैलानियों का मार्ग दर्शन भी करेंगे। शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि क्रिसमस पर भारी संख्या में सैलानियों के शिमला पहुंचने की उम्मीद है। शहर के होटलों में क्रिसमस सैलिब्रेशन की खास तैयारियां की गई हैं।
क्रिसमस पर कोविड-19 का खतरा
शिमला में क्रिसमस सेलिब्रेशन पर कोविड-19 का खतरा पैदा हो गया है। देश में कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक के बाद सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। क्रिसमस और न्यू ईयर पर बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से सैलानी शिमला पहुंचते हैं ऐसे में कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर सरकार सख्त कदम भी उठा सकती है।
पांच प्रतिबंधित सड़कों पर पार्किंग की सुविधा
क्रिसमस और न्यू ईयर पर हर साल भारी संख्या में सैलानियों के शिमला पहुंचने की स्थिति में शहर की पांच प्रतिबंधित सड़कों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। इस साल भी सैलानियों की आमद में भारी इजाफे की संभावना के मद्देनजर जिला प्रशासन ने प्रदेश सरकार को शहर की पांच सड़कों को पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए खोलने का प्रस्ताव भेजा है। डीसी आदित्य नेगी ने बताया कि सरकार से मंजूरी मिलते ही सड़कों को पार्किंग के लिए खुलने की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
कैंडल जलाकर ईसा मसीह को किया याद
क्राइस्ट चर्च में वीरवार को कैंडल जलाकर ईसा मसीह को याद किया। क्राइस्ट चर्च के पादरी सोहनलाल ने बताया कि यहां पर विशेष प्रार्थना सभा हुई। पादरी ने कहा कि सभी को मानवता के लिए अच्छे कर्म करते रहना चाहिए और दूसरों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। प्रभु ईसा मसीह भी इसी बात का संदेश देते हैं कि हमारा जीवन दूसरों के काम आना चाहिए।
[ad_2]
Source link