Snowfall in Himachal: रात तीन बजे तक चला बचाव अभियान, 400 पर्यटक वाहनों को सुरक्षित निकाला

[ad_1]

हिमाचल में बर्फबारी।

हिमाचल में बर्फबारी।
– फोटो : संवाद

ख़बर सुनें

लाहौल घूमने गए देश के विभिन्न राज्यों के पर्यटक अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से लेकर धुंधी तक रातभर फंसे रहे। बर्फबारी होने से फंसे 400 वाहनों को शुक्रवार को निकाला गया। कुल्लू और लाहौल पुलिस ने मिलकर पर्यटकों को निकालने के लिए रात तीन बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और सभी को मनाली सुरक्षित पहुंचाया गया।

वहीं मौसम की करवट से सोलंगनाला के साथ लाहौल-स्पीति घाटी ताजा बर्फबारी से लकदक हो गई है। लाहौल को जोड़ने वाला मनाली-लेह मार्ग भी अटल टनल में ताजा बर्फबारी से बंद हो गया है। जबकि जलोड़ी दर्रा में बर्फबारी होने से बाह्य सराज का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। वहीं लाहौल में 100 से अधिक सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई है। 

जानकारी के अनुसार रोहतांग दर्रा में 30 सेंमी, बारालाचा में 40 सेंमी, कुंजुम दर्रा में 35 सेंमी, कोकसर में 10 सेंमी, अटल टनल नॉर्थ पोर्टल में 8 सेंमी, सिस्सू में 6 सेंमी, सोलंगनाला में 12 सेंमी, धुंधी में 15 सेंमी, मनाली के ढुंगरी में 3 सेंमी, कोठी में 10 सेंमी तथा केलांग व उदयपुर में 5 सेंमी तक ताजा बर्फबारी हुई है। पुलिस अधीक्षक केलांग मानव वर्मा ने कहा कि वीरवार रात को अटल टनल रोहतांग में नॉर्थ पोर्टल से लेकर धुंधी तक फंसे करीब 400 वाहनों को रेस्क्यू किया गया है।

विस्तार

लाहौल घूमने गए देश के विभिन्न राज्यों के पर्यटक अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से लेकर धुंधी तक रातभर फंसे रहे। बर्फबारी होने से फंसे 400 वाहनों को शुक्रवार को निकाला गया। कुल्लू और लाहौल पुलिस ने मिलकर पर्यटकों को निकालने के लिए रात तीन बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और सभी को मनाली सुरक्षित पहुंचाया गया।

वहीं मौसम की करवट से सोलंगनाला के साथ लाहौल-स्पीति घाटी ताजा बर्फबारी से लकदक हो गई है। लाहौल को जोड़ने वाला मनाली-लेह मार्ग भी अटल टनल में ताजा बर्फबारी से बंद हो गया है। जबकि जलोड़ी दर्रा में बर्फबारी होने से बाह्य सराज का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। वहीं लाहौल में 100 से अधिक सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई है। 

जानकारी के अनुसार रोहतांग दर्रा में 30 सेंमी, बारालाचा में 40 सेंमी, कुंजुम दर्रा में 35 सेंमी, कोकसर में 10 सेंमी, अटल टनल नॉर्थ पोर्टल में 8 सेंमी, सिस्सू में 6 सेंमी, सोलंगनाला में 12 सेंमी, धुंधी में 15 सेंमी, मनाली के ढुंगरी में 3 सेंमी, कोठी में 10 सेंमी तथा केलांग व उदयपुर में 5 सेंमी तक ताजा बर्फबारी हुई है। पुलिस अधीक्षक केलांग मानव वर्मा ने कहा कि वीरवार रात को अटल टनल रोहतांग में नॉर्थ पोर्टल से लेकर धुंधी तक फंसे करीब 400 वाहनों को रेस्क्यू किया गया है।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *