[ad_1]

For Reference Only
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
गेटवे ऑफ कश्मीर के नाम से प्रसिद्ध जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जवाहर टनल के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस हादसे में एक सैलानी की मौत हो गई है, जो कि लखनऊ की रहने वाली बताई जा रही है। वहीं, सात अन्य लोग घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए काजीगुंड अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार, जम्मू से श्रीनगर को जा रही जाइलो कार जवाहर टनल के पास हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में सात लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों और सीआरपीएफ के जवानों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। इसमें एक घायल की मौत हो गई है, जो कि लखनऊ की रहने वाली थीं। बाकी घायलों का इलाज कांजीगुंड अस्पताल में जारी है। सभी घायल उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
[ad_2]
Source link