Deoria News: देवरिया में बरात से लौटते समय पलटी बोलेरो, एक किशोर की मौत, आधा दर्जन घायल

[ad_1]

देवरिया समाचार।

देवरिया समाचार।
– फोटो : अमर उजाला।

ख़बर सुनें

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में सलेमपुर- भागलपुर मार्ग पर धनौती ढाले के समीप बरात से आ रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर ढाले के किनारे बनी रेलिंग से टकराकर पलटने से एक किशोर की मौत हो गई। वहीं 12 बराती घायल हुए हैं।

सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को सलेमपुर सीएचसी भेजवाया। वहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है ।

मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव निवासी मुन्ना रैनी के घर से शुक्रवार के दिन बरात सलेमपुर कोतवाली के नवलपुर गई थी। बरात में गए लोग देर रात वापस आ रहे थे। इसी दौरान धनौती ढाले पर लगे एक पिलर को ठोकर मारते हुए बोलेरो गड्डे में पलट गई। इससे बोलेरो सवार लोगों में चीखपुकार मच गई।

आसपास के लोग तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो घायलों को बोलेरो ने निकाल पुलिस को सूचना दी। वहां से घायलों को अस्पताल भेजा गया। सीएचसी सलेमपुर में डॉक्टर ने इंशाद, 12 वर्ष पुत्र मीर हसन निवासी भागलपुर को मृत घोषित कर दिया। जबकि राशिद 11 पुत्र रियासत, चालक दरोगा प्रसाद ग्राम टेंगुनिया जिला बलिया, तौसीफ 12वर्ष, शेराज अख्तर, शिवम यादव, मेराज 14 वर्ष, अली खान 18 वर्ष घायल हैं। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। राशिद और दरोगा की हालत गम्भीर बताई जा रही है। हादसे के बाद से गांव के लोग गमगीन हैं।

विस्तार

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में सलेमपुर- भागलपुर मार्ग पर धनौती ढाले के समीप बरात से आ रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर ढाले के किनारे बनी रेलिंग से टकराकर पलटने से एक किशोर की मौत हो गई। वहीं 12 बराती घायल हुए हैं।

सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को सलेमपुर सीएचसी भेजवाया। वहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है ।

मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव निवासी मुन्ना रैनी के घर से शुक्रवार के दिन बरात सलेमपुर कोतवाली के नवलपुर गई थी। बरात में गए लोग देर रात वापस आ रहे थे। इसी दौरान धनौती ढाले पर लगे एक पिलर को ठोकर मारते हुए बोलेरो गड्डे में पलट गई। इससे बोलेरो सवार लोगों में चीखपुकार मच गई।

आसपास के लोग तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो घायलों को बोलेरो ने निकाल पुलिस को सूचना दी। वहां से घायलों को अस्पताल भेजा गया। सीएचसी सलेमपुर में डॉक्टर ने इंशाद, 12 वर्ष पुत्र मीर हसन निवासी भागलपुर को मृत घोषित कर दिया। जबकि राशिद 11 पुत्र रियासत, चालक दरोगा प्रसाद ग्राम टेंगुनिया जिला बलिया, तौसीफ 12वर्ष, शेराज अख्तर, शिवम यादव, मेराज 14 वर्ष, अली खान 18 वर्ष घायल हैं। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। राशिद और दरोगा की हालत गम्भीर बताई जा रही है। हादसे के बाद से गांव के लोग गमगीन हैं।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *