[ad_1]
गया. पिंडदान के लिए गया पहुंचाने वाले यात्रियों के लिए स्वास्थ्य विभाग व निगम की ओर से हर जगह व्यवस्था की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर में 56 जगहों पर चिकित्सा शिविर बनाया गया है. इसके साथ ही निगम की ओर से शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने के लिए 40 जगहों पर पेय जल शिविर लगाया गया है.
स्वास्थ्य शिविरों में व्यवसथा ठीक-ठाक
हालांकि, स्वास्थ्य शिविरों में व्यवस्था ठीक-ठाक दिखी, तो निगम के पेय जल शिविर में अव्यवस्था का आलम दिखा. स्वास्थ्य डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से 41 आवासन में चिकित्सा शिविर व 16 जगहों पर चिकित्सा कैंप लगाये गये हैं. इसमें से पांच जगहों पर 24 घंटे चिकित्सा शिविर संचालित किया जा रहा है. सभी जगहों पर डॉक्टर, स्टाफ के साथ दवा की उपलब्धता रखी गयी है. किसी जगह पर किसी पिंड दानी को जरूरत पड़ने पर दिक्कत नहीं होगी.
एंबुलेंस की सुविधा भी हर केंद्र पर उपलब्ध
इसके साथ ही एंबुलेंस की सुविधा भी हर केंद्र पर उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान किया गया है. प्राइवेट के एक अस्पताल में मरीजों को अधिक दिक्कत होने पर 10 बेड सुरक्षित करवाया गया है. इधर, निगम से मिली जानकारी के अनुसार, निगम की ओर से मेला क्षेत्र में 40 जगहों पर पेयजल शिविर लगाया गया है.
हर जगह अव्यवस्था का आलम
पहले दिन ही हर जगह अव्यवस्था का आलम दिखा. कुछ जगहों पर पानी की व्यवस्था दिखी, तो विष्णु पद के पास कैंप में बच्चों को पानी पिलाने के लिए रख दिया गया है. ऐसे निगम से मिली जानकारी के अनुसार, पहले दिन की अव्यवस्था को देखते हुए पांच और सहायक को सभी जगहों पर निगरानी के लिए लगाया गया है.
[ad_2]
Source link