[ad_1]

(सांकेतिक तस्वीर)
ख़बर सुनें
विस्तार
आजमगढ़ जिले के अरारा गांव में एक मां ने इकलौते बेटे को खोने के गम में जहर खाकर जान दे दी। तीन दिन पहले पांच वर्षीय बेटे की कोल्ड डायरिया से मौत हो गई थी। तभी से वे परेशान रहने लगी थी। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अरारा गांव निवासी सिंधु सिंह (30) पत्नी संदेश सिंह ने बुधवार सुबह विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।
हालात बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए पीएचसी मोहम्मदपुर इलाज के लिए लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद विवाहिता को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर थाना पुलिस ने शव को पीएचसी से ही कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के अनुसार विवाहिता के पांच वर्षीय पुत्र की बीते 31 दिसंबर को कोल्ड डायरिया से मौत हो गई थी। इसके बाद से ही वह परेशान रह रही थी। सिंधु एक तीन वर्षीया पुत्री की मां बताई गई है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
[ad_2]
Source link