Bharat Jodo Yatra: राहुल की झलक पाने को बेताब थे लोग, सुरक्षा घेरा तोड़ा तो पुलिस ने बरसाईं लाठियां, तस्वीरें

[ad_1]

भारत जोड़ो यात्रा में मवीकलां से बड़ौत तक कई बार राहुल गांधी का सुरक्षा घेरा टूटा, जिस पर पुलिस ने लोगों को जमीन पर गिराकर पीटा। सिसाना गांव में सुरक्षा घेरा तोड़ने पर लोगों को सड़क से दूर फेंक दिया। वहीं सरूरपुर कलां में सुरक्षा घेरा तोड़ने पर दो युवकों को पीटने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया।

बागपत में बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा शुरू होते ही कार्यकर्ताओं में राहुल गांधी से मिलने की होड़ लग गई। जिसके चलते राहुल गांधी के सुरक्षा घेरे में कार्यकर्ताओं व आम लोगों ने कई बार घुसने की कोशिश की।

इसके अलावा फोटो खींचने के प्रयास में भी राहुल गांधी का सुरक्षा घेरा तोड़ा गया। जिसको लेकर पुलिस ने सख्ती दिखाई। पुलिस ने सुरक्षा घेरा तोड़ने वालों को धक्का देकर दूर किया।

सिसाना गांव में राहुल गांधी को गुलदस्ता देने का प्रयास कर रहे एक कार्यकर्ता को पुलिस कर्मियों ने उठाकर सड़क से दूर फेंक दिया। वहीं एक युवक सुरक्षा घेरे के अंदर घुस गया तो उसे भी उठाकर सड़क से दूर कर दिया। इस तरह ही गौरीपुर मोड़ पर राहुल गांधी से मिलने का प्रयास कर रहे कई युवकों को पुलिसकर्मियों ने दूर धकेल दिया।

सरूरपुर कलां गांव में एक युवक राहुल गांधी को माला पहनाने के लिए सुरक्षा घेरे में घुसने लगा तो पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी। इसके अलावा एक युवक तिरंगा झंडा राहुल गांधी को देने के लिए जैसे ही सुरक्षा घेरे में घुसने लगा तो पुलिस कर्मियों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। दो युवकों की पिटाई करने पर ग्रामीण भड़क गए और हंगामा किया। बड़ौत में भी सुरक्षा घेरे में घुसने का प्रयास कर रहे युवकों को पुलिस कर्मियों ने धकेलकर दूर किया।

सांड़ देखते ही उड़े होश, दौड़े पुलिसकर्मी

भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर सिसाना गांव से आगे पहुंची तो एक तरफ एक आवारा सांड़ घूमता हुआ आ गया। जिसे देखते ही कार्यकर्ता उससे बचकर भागने लगे। सांड़ पहले कार्यकर्ताओं की भीड़ की तरफ भागा, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसे बाहर निकाला।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *