[ad_1]
मेरठ में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान पर अब 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये का इनाम कर दिया है। वहीं मेरठ एसटीएफ दोनों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। वहीं, एसपी सिटी द्वारा गैंगस्टर के तहत याकूब की 26 जगह पर 85 करोड़ संपत्ति को जब्त करने की तैयारी कर ली गई है। दावा किया गया है कि लिखापढ़ी हो चुकी है, छह-सात दिन में कार्रवाई कर दी जाएगी।
31 मार्च 2022 को हापुड़ रोड पर याकूब कुरैशी की फैक्टरी पर अवैध तरीके से पैकिंग किए जाने का खुलासा पुलिस ने किया था। याकूब, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे फिरोज, इमरान, मैनेजर मोहित त्यागी सहित 17 लोगों को नामजद किया गया। उसके बाद पुलिस ने एक माह पहले याकूब और उनके परिवार पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस के अनुसार हाजी याकूब और उनके बेटे इमरान की लोकेशन दिल्ली में मिली है। पुलिस और एसटीएफ की चार टीमों ने उनकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली में डेरा डाल दिया है। पुलिस द्वारा उनके रिश्तेदारों और जानकारों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
हाजी याकूब और उनके बेटे इमरान पर इनाम की राशि बढ़ते ही पुलिस ने उनकी संपत्ति को चिह्नित करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। जल्द ही इनकी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। पिता-पुत्र पिछले नौ महीने से फरार हैं। हालांकि कुछ दिन पहले एसटीएफ ने उनके छोटे बेटे फिरोज उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया था।
हाजी याकूब, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे फिरोज व इमरान और मैनेजर मोहित त्यागी समेत 17 लोगों पर फैक्टरी में अवैध तरीके से मीट पैकिंग करने का केस दर्ज हुआ था। तभी से यह लोग लगातार फरार थे। इसके चलते एक माह पहले याकूब और उनके परिवार पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। याकूब की पत्नी संजीदा बेगम अग्रिम जमानत पर हैं और फिरोज जेल चला गया है।
पुलिस पूछताछ में फिरोज ने जिन ठिकानों पर खुद को रहना बताया था, पुलिस अब उन ठिकानों पर याकूब व इमरान को भी तलाश कर रही है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही पिता-पुत्र को गिरफ्तार सलाखों के पीछे भेज दिए जाएंगे।
26 स्थानों पर एक अरब की संपत्ति चिन्हित, गिरफ्तारी के लिए लगी चार टीमें
पिता-पुत्र को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ समेत चार टीमें लगी हैं, लेकिन अब तक उनका सुराग नहीं लग सका है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पिता-पुत्र पर 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये का इनाम कर दिया है। एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि याकूब कुरैशी की 26 जगह एक अरब की संपत्ति चिह्नित हुई हैं जिनमें से 17 जगह पर बिल्डिंग बनी हुई हैं।
[ad_2]
Source link