[ad_1]

छर्रा में लगा हैल्थ एटीएम
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
अलीगढ़ डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने छर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित हैल्थ एटीएम का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापरक चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान करने के लिये सभी सीएचसी-पीएचसी पर हैल्थ एडीएम लगाये जाएं ताकि विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांचों के लिये जनता निजी अस्पतालों पर निर्भर न रहे। जेके सीमेन्ट फैक्ट्री द्वारा यहां हैल्थ एटीएम स्थापित कराया गया है।
हैल्थ एटीएम की स्थापना से जनसामान्य को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच में आसानी होगी। जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर से अधिक दूरी वाले छर्रा क्षेत्र के ग्रामवासियों को इस हैल्थ एटीएम का सीधे तौर पर लाभ प्राप्त हो सकेगा।
हैल्थ एटीएम से घर के पास ही 50 प्रकार की चिकित्सकीय जांच हो सकेंगी। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को हैल्थ एटीएम का विशेष फायदा होगा, जो आर्थिक तंगी के चलते अपना स्वास्थ्य परीक्षण नहीं करा पाते। इस दौरान जिलाधिकारी ने हैल्थ एटीएम की कार्यप्रणाली को समझने के लिये स्वयं अपनी हीमोग्लोबिन व ब्लड शुगर की जांच कराई। इसके साथ ही सिंधौली खुर्द निवासी बुजुर्ग फौरन सिंह की ब्लड शुगर भी जांची गयी।
सीएमओ डॉ नीरज त्यागी ने बताया कि हैल्थ एटीएम से 3 से 5 मिनट में 50 से अधिक पैरामीटर्स, विजन, प्रोटीन, यूरिन, टैम्परेचर, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल, ईसीजी, ब्लड ऑक्सीजन बहुत ही कम कीमत पर जांचे जा सकेंगे। हैल्थ एटीएम एक दिन में 100 तक मरीजों की जांच कर सकेगा।
डीएम ने जच्चा-बच्चा वार्ड का निरीक्षण कर नवजात शिशुओं और बालिकाओं के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करते हुए बरला निवासी अंजुम पत्नी आमिर की नवजात पुत्री को 500 रूपये दिए। सीएचसी में कुत्ता काटे का इंजेक्शन लगवाने आये अन्धपुर निवासी बुजुर्ग परसादी को न केवल उन्होंने तुरन्त वैक्सीन लगवाई बल्कि सर्द मौसम को देखते हुए कंबल प्रदान किया। अस्पताल में कैंटीन का संचालन कर रही महिला उर्मिला भारद्वाज से उनके परिवार की कुशल-क्षेम पूछकर तीसरी मंजिल पर स्थित उनकी दुकान से कुल्लड़ वाली चाय का स्वाद भी चखा।
[ad_2]
Source link