[ad_1]
Sakat Chauth 2023: माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ या तिलकुटा चौथ का व्रत रखा जाता है. सकट चौथ के दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र और उसके सुखी जीवन के लिए व्रत रखती हैं. इस साल सकट संकष्टी व्रत10 जनवरी, मंगलवार को रखाा जा रहा है. इस दिन को संकष्टी चतुर्थी, लंबोदर संकष्टी चतुर्थी, तिलकुटा चौथ, तिलकुट चतुर्थी, संकटा चौथ, माघी चौथ, तिल चौथ जैसे अनेक नामों से जाना और मनाया जाता है. जानें सकट चौथ 2023 व्रत पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, चंद्रोदय का समय क्या है.
[ad_2]
Source link