[ad_1]

डॉ. रिजवान मोहम्मद
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
बांग्लादेशी नागरिक डॉ. रिजवान ने जिस ड्रग्स तस्कर से नशीली दवाइयां खरीदी थीं उसके नाम का खुलासा हो गया है। ड्रग्स तस्कर का नाम मतीन है। वह बांग्लादेशी का रहने वाला है। भारत के अलावा आसपास के कई देशों में वह ड्रग्स की सप्लाई करता है। कोलकाता में भी उसका ठिकाना है। पुलिस उसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटा रही है।
पुलिस ने 11 दिसंबर को डॉ. रिवाजन व उसके परिवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस ने उसके पास से नशीली दवाइयां बरामद की थीं। पूछताछ में उसने बताया था कि कोलकाता से उसने ये मतीन नाम के सप्लायर से खरीदी थीं। सूत्रों के मुताबिक मतीन बांग्लादेशी है। उसका नेटवर्क नेपाल और पाकिस्तान तक में है।
नकद रकम भी जमा की थी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक डॉ. रिजवान ने कुछ नकदी मतीन को दी थी। जिसे मतीन ने रिजवान के खाते में जमा कराई थी। मतीन से रकम क्यों जमा कराई? इसके जवाब जांच एजेंसियां तलाश रही हैं। आशंका है कि हवाला की रकम इधर से उधर करने का ये खेल डॉ. रिजवान करता था। मतीन के जरिये भी उसने किया।
[ad_2]
Source link