ICAI CA Final Result: सीए फाइनल में तूलिका, आईपीसीसी में अभिनव अव्वल, जिले में 202 छात्रों ने मारी बाजी

[ad_1]

सीए फाइनल में तूलिका, आईपीसीसी में अभिनव अव्वल

सीए फाइनल में तूलिका, आईपीसीसी में अभिनव अव्वल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कंपीटेंस कोर्स (आईपीसीसी) और सीए फाइनल में 202 विद्यार्थियों को सफलता मिली है। सीए फाइनल में 51 और आईपीसीसी में 151 छात्र सफल हुए हैं। सीए फाइनल परीक्षा में शहर में तूलिका अग्रवाल ने 511 और आईपीसीसी में अभिनव टीबरेवाल ने 485 अंक पाकर पहला स्थान हासिल किया है। सीए इंस्टीट्यूट की वाराणसी शाखा के पदाधिकारियों ने छात्रों को बधाई दी है। फाइनल में तूलिका के अलावा किशन तुलस्यान, मौली यास्मीन, शिवम जायसवाल भी सीए बने।

 फाइनल परीक्षा में बोथ ग्रुप में 51 छात्रों में ग्रुप एक से छह, दो से दो और बोथ ग्रुप से पांच विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। ग्रुप एक में शामिल 124 छात्रों में से 16, ग्रुप दो में 307 में से 22 छात्र सफल हुए हैं। वाराणसी शाखा के अध्यक्ष सीए सोमदत्त रघु ने बताया कि आईपीसीसी बोथ ग्रुप में 101 छात्र शामिल हुए। बोथ ग्रुप में 12, ग्रुप एक में 18 ने सफलता हासिल की। ग्रुप एक में शामिल 305 में 61 और ग्रुप दो में शामिल 149 में 60 छात्र सफल हुए हैं। सोमदत्त, अनिल कुमार अग्रवाल, सौरभ कुमार शर्मा, नीरज कुमार सिंह, विकास द्विवेदी, वैभव मेहरोत्रा ने छात्रों को बधाई दी।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *