Mau: प्रेमी ने धारदार हथियार से हमला कर शादीशुदा प्रेमिका को मार डाला, थाने से शिकायत कर घर लौटते वक्त हमला

[ad_1]

अस्पताल में महिला को मृत घोषित किया गया

अस्पताल में महिला को मृत घोषित किया गया
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मऊ जिले के मुहवां विजयगढ़ के पास गुरुवार शाम को एक 30 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। महिला की सास का आरोप है कि उसकी बहू की हत्या की गई है। हत्या करने वाला गांव का ही एक व्यक्ति है। 

हलधरपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी महिला ने बताया कि गुरुवार शाम को वह बकरी चरा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि ग्राम पंचायत के मुहवां विजयगढ़ के पास उसकी बहू घायल अवस्था में पड़ी है। महिला के घायल होने की सूचना पर हलधरपुर पुलिस पहुंची और उसे ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सुबह-सुबह हुआ था प्रेमी-प्रेमिका में विवाद

महिला की सास ने आरोप लगाया कि उसकी बहू के गांव के एक युवक से बीते कई वर्षों से संबंध थे। गुरुवार सुबह दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद उसकी बहू ने पुलिस को डायल 112 पर शिकायत की। सूचना पर पुलिस पहुंची, सामान्य विवाद मानकर दोनों को समझा बुझाकर चली आई।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *