Hathras News: ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल ठप, 2485 प्रमाणपत्र अटके, आवेदक लगा रहे चक्कर

[ad_1]

ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आ रहा एरर मैसेज

ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आ रहा एरर मैसेज
– फोटो : वीडियो ग्रेब

विस्तार

हाथरस का ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल बंद होने के कारण प्रमाणपत्र बनवाने के लिए लोग भटक रहे हैं। वहीं पोर्टल बंद होने के कारण 2485 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र जारी नहीं हो सके हैं। यह लाभार्थी अपने प्रमाण पत्र पाने के लिए जन सेवा केंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं। इन दिनों जिले में प्रमाणपत्रों के आवेदन व जारी होने की प्रक्रिया पूरी तरह ठप पड़ी हुई है। विभिन्न परीक्षाओं में लगाने के लिए प्रमाणपत्र न बनने के कारण आवेदक परेशान हैं। 

शासन स्तर से लोगों को ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्रों को जारी किए जाने के लिए ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल बनाया गया है। इसके माध्यम से आवेदक अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र से व खुद घर बैठे ही सिटीजन पोर्टल के माध्यम से मूल निवास, जाति, आय, जन्म, मृत्यु सहित कई प्रमाणपत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों पर संबंधित विभाग की ओर से अपनी रिपोर्ट लगाई जाती है। 

इसके बाद विभागीय अधिकारी इन प्रमाणपत्रों को इसी पोर्टल पर अपडेट कर देते हैं। लाभार्थी जन सेवा केंद्र के माध्यम से अपने प्रमाणपत्रों को प्राप्त कर लेता है। पिछले करीब सात दिनों से ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है। इस कारण किसी भी प्रमाणपत्र के लिए आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। लंबित प्रमाणपत्र भी जारी नहीं हो पा रहे हैं। इस कारण कुल 2485 प्रमाणपत्र जारी होने से रह गए हैं। आवेदक जन सेवा केंद्रों और तहसीलों के चक्कर लगा रहे हैं। 

पिछले सात दिन से ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल बंद पड़ा है। पोर्टल पर सर्वर मेंटेनेंस का संदेश आ रहा है। कई प्रमाणपत्रों के लिए पोर्टल पर आवेदन करना है, लेकिन आवेदन के लिए लॉगिन ही नहीं खुल रहा। -चेतन कुमार वर्मा, जन सेवा केंद्र संचालक

ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल बंद होने के कारण रोजाना ग्राहकों को लौटाना पड़ रहा है। पोर्टल पर प्रमाणपत्र के लिए आवेदन नहीं हो पा रहे हैं और जो प्रमाणपत्र बन गए हैं, वह भी पोर्टल से निकल नहीं पा रहे हैं। -नवीन कुमार उपाध्याय, जनसेवा केंद्र संचालक

भर्ती परीक्षा में फॉर्म भरने के लिए प्रमाणपत्र संलग्न करना है। प्रमाणपत्रों के लिए केंद्रों के चक्कर लगा रहा हूं। पोर्टल बंद होने के कारण इधर से उधर भटकना पड़ रहा है। -रितिक, आवेदक

आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कई दिनों से जन सेवा केंद्रों के चक्कर लगा रहा हूं। सभी केंद्रों पर पोर्टल बंद हैं। इस कारण जरूरी काम भी रुका हुआ है। -बॉबी सिंह, ग्राहक



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *