Pratapgarh : सैन्य सम्मान के साथ बीएसएफ का जवान पंचतत्व में विलीन, गूंजे भारत माता के जयकारे

[ad_1]

Pratapgarh News : बड़नपुर में बीएसएफ जवान को श्रद्धांजलि देते राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह।

Pratapgarh News : बड़नपुर में बीएसएफ जवान को श्रद्धांजलि देते राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बीएसएफ में तैनात रहे एएसआई शिव बहादुर सिंह का शनिवार को पैतृक गांव बड़नपुर में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में ड्यूटी के दौरान उनकी मौत हो गई थी। शहीद जवान को प्रदेश सरकार के मंत्री मंयकेश्वरशरण सिंह, सांसद, विधायक, डीएम, एसपी आदि ने श्रद्धांजलि दी। अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे।

भारत मां के जयकारों की गूंज के बीच पुलिस व बीएसएफ के जवानों ने शहीद को सलामी दी। सदर विकासखंड के बड़नपुर गांव निवासी शिव बहादुर सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार की रात सेना के वाहन से उनके घर लाया गया।

शनिवार की सुबह प्रदेश सरकार के मंत्री मंयकेश्वरशरण सिंह, सांसद संगमलाल गुप्ता, सदर विधायक राजेंद्र मौर्य, डीएम डॉ. नितिन बंसल, एसपी सतपाल अंतिल, पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह मुन्ना यादव, कांग्रेस नेता डॉ. नीरज तिवारी, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, सिराजुल हसन, सपा नेता छविनाथ यादव, अब्दुल कादिर जिलानी व दिनेश गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। परिवार के लोगों के करुण क्रंदन से वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। घर के करीब ही बलिदानी शिव बहादुर सिंह के पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हुआ। घर से अंत्येष्टि स्थल तक भारत माता के जयकारों की गूंज रही।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *