Investors Summit: 28 साल के लंबे इंतजार के बाद अलीगढ़ को मिला ट्रांसपोर्ट नगर, कोई भी ले सकेगी जमीन

[ad_1]

इंवेस्टर्स समिट के मंच पर मंत्री संदीप सिंह व अन्य

इंवेस्टर्स समिट के मंच पर मंत्री संदीप सिंह व अन्य
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

28 साल के लंबे इंतजार के बाद अलीगढ़ को ट्रांसपोर्ट नगर मिल ही गया। हैबिटेट सेंटर में आयोजित इंवेस्टर्स समिट में निवेशकों के बीच ट्रांसपोर्ट नगर का विधिवत शुभारम्भ किया गया। साथ ही समिट में 12500 करोड़ के प्रस्ताव भी प्राप्त हुए।

अलीगढ़ के हैबिटेट सेंटर में जनपद स्तरीय इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने मकर संक्रांति से सूर्य उत्तरायण होने और नव वर्ष पर जनपदवासियों को कमिश्नर एवं एडीए वीसी के सफल प्रयासों से शुरू हो रहे ट्रांसपोर्टनगर के शुभारम्भ की सूचना दी। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह, सांसद सतीश गौतम, एमएलसी मानवेंद्र प्रताप, विधायक राजकुमार सहयोगी,  अनिल पाराशर, मुक्ता राजा, पूर्व विधायक संजीव राजा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण राज और अधिकारियों ने समिट के मंच से अलीगढ़ के ट्रांसपोर्ट नगर का शुभारम्भ किया। 

एडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में 18 फरवरी से 17 मार्च के बीच भूखंड आवंटन के लिए पंजीकरण होगा। इसमें कुल 1803 भूखंड हैं। भूखंड के लिए 16 हजार रूपए प्रति वर्गमीटर  जमीन की दर रखी गई है। इसमें लॉटरी सिस्टम से यहां ट्रांसपोर्टर ही नहीं सामान्य व्यक्ति भी जमीन ले सकेगा। 

ट्रांसपोर्ट नगर में 608 भूखंड 200 वर्गमीटर, 439 भूखंड 72 वर्गमीटर, 204 भूखंड 162 वर्गमीटर, 231 भूखंड 375 वर्गमीटर के हैं। पहले चरण में ट्रांसपोर्टर, ट्रक आपरेटर्स, मिस्त्री दुकान, स्पेयर पार्टस, गोदाम, ढ़ाबा, रेस्तरां, होटल, गेस्ट हाउस के लिए दिए जाएंगे। ट्रांसपोर्ट नगर में कार्यालय, फायर, पार्क, सीएनजी पेट्रोल पंप, इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट, सामुदायिक शौचालयों की सुविधाएं होंगी।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *