[ad_1]

पथराव में घायल युवा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ के सराय सुल्तानी में सोमवार रात को हुए पथराव में दो मुकदमें दर्ज किए गए हैं। पथराव में चार लोगों के घायल की जानकारी है। क्षेत्र में पुलिस-फोर्स तैनात है और तनावपूर्ण खामोशी बनी हुई है।
सासनी गेट थाना अंतर्गत सराय सुल्तानी में सोमवार रात को दो समुदायों के बीच ढाबे पर मामूली झगड़े ने पथराव का रूप ले लिया। दोनों पक्षों की ओर से युवा आमने-सामने आ गए और ईंट-पत्थर फिंकने शुरू हो गए। पथराव की सूचना पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत किया गया।
पथराव में चार युवक अंकित, आकाश, हिमांशु और दिलीप घायल बताए जा रहे हैं। मामले में दो मुकदमें सासनी गेट थाने में लिखे गए हैं। एक मुकदमा दिलीप वार्ष्णेय ने 19 नामजद और अज्ञातों के खिलाफ लिखाया है, जबकि दूसरा मुकदमा अंकित वार्ष्णेय ने ढाबा संचालक और अज्ञातों के विरूद्ध दर्ज कराया है।
पथराव के दूसरी सुबह आगरा रोड, मदार गेट और आस-पास के बाजार खुले। बाजार में पुलिस बल तैनात है। आगरा रोड पर वाहन भी चलना शुरू हो गए हैं। जहां पथराव हुआ, वहां तनावपूर्ण शांति कायम है।
[ad_2]
Source link