Gorakhpur News: जिस कार्यालय में मंत्री ने लगाया ताला, वह पहले ही हो चुका है स्थानांतरित

[ad_1]

गोरखपुर समाचार।

गोरखपुर समाचार।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जल निगम के जिस कार्यालय में सोमवार को ताला लगवाया था, वह विभाग के कागजों में बंद हो चुका है। कार्यालय को संतकबीरनगर में स्थानांतरित कर दिया गया है। इसका आदेश भी तीन जनवरी 2023 को ही जारी हो चुका है। कागजी लिखा पढ़ी में दफ्तर स्थानांतरित भी हो चुका है, लेकिन अभी भवन व जमीन चिह्नित नहीं होने की वजह से संतकबीरनगर में इसे भौतिक रूप से स्थानांतरित नहीं किया जा सका है।

सोमवार को मंत्री के दौरे के बाद मंगलवार को अमर उजाला की टीम सुबह 10:15 बजे बिलंदुपर में जल निगम कार्यालय पहुंची। यहां प्रथम प्रकल्प खंड का कार्यालय है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि चूंकि कार्यालय सरकारी आदेश के अनुसार स्थानांतरित हो चुका है, तो यहां के पते या कार्यालय से विभागीय काम करना मुश्किल होगा।

धूप सेंक रहे कर्मियों ने बताया कि सुबह का समय है, दफ्तर में ही बैठे हैं। कर्मचारी अपना काम भी कर रहे। दरअसल, इस खंड के पास महानगर में पानी की टंकियां और सीवर लाइन बनाने का काम था। पानी की टंकी बन नहीं रही है और सीवर लाइन का काम जल निगम की रामगढ़ताल यूनिट को सौंप दिया गया है। अब इनके पास कोई काम नहीं है। कर्मचारियों ने अपनी बातें भी अमर उजाला से साझा की। बोले, पांच महीने से वेतन नहीं मिला है। इसके बाद भी तय समय से अधिक काम करवाया जाता है।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *