Investors Summit: वाराणसी में 48,074 करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव, जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट में 294 एमओयू

[ad_1]

मंडलायुक्त सभागार में जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट

मंडलायुक्त सभागार में जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में निवेश के 48,074 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इसे लेकर 294 निवेशकों ने समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। सबसे ज्यादा निवेश के प्रस्ताव पर्यटन क्षेत्र के लिए आए हैं। उत्तर प्रदेश व बाहर के उद्यमियों ने पर्यटन के क्षेत्र में 11 हजार करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव दिए हैं। इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार बढ़ेगा। 

जिला प्रशासन, उद्योग विभाग और लघु उद्योग भारती काशी प्रांत की तरफ से शुक्रवार को मंडलायुक्त सभागार में जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल व दयाशंकर मिश्र दयालू ने किया।

उद्यमियों का योगी सरकार पर भरोसा कायम

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। सरकार ने जो वातावरण दिया, उसकी चर्चा विदेशों में है। अंबानी और अडानी जैसे उद्योगपतियों ने प्रदेश को सात लाख करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है। पश्चिम बंगाल से सात हजार करोड़ और हैदराबाद से 25 हजार करोड़ निवेश के प्रस्ताव आए हैं। उद्यमियों का योगी सरकार पर भरोसा कायम है, इसीलिए वाराणसी में निवेश के ज्यादा प्रस्ताव आए हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *