Shukra Asta 2022: शुक्र ग्रह हुए सिंह राशि में अस्त, इन 5 राशि वालों के लिए अगले तीन महिना रहेगा कष्टदायक

[ad_1]

Shukra Asta 2022: दैत्य गुरु शुक्र का अस्त होने से कई लोग प्रभावित होंगे. सभी ग्रहों में शुक्र का उच्च स्थान है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र जहां बैठते हैं उसके अनुसार जातक का शारीर की संरचना तथा बौधिक स्तर पर काफी प्रभावित करते है. शुक्र श्वेत वर्ण के है सभी ग्रहों में सबसे सुन्दर भी है. शुक्र एक महीना एक राशि में निवास करते है. बुध, शनि और केतु इनके मित्र है. इनका नीच राशि मीन होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कोई ग्रह सूर्य के ज्यादा नजदीक आते है. वह ग्रह अपने कारक तत्व के कारण अपना प्रभाव देने में असमर्थ हो जाते है. शुक्र का अस्त होने से चन्द्र राशि के बारह राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. शुक्र 14 सितंबर 2022 दिन बुधवार की रात 02 बजकर 30 मिनट पर अस्त होंगे तथा फिर इस राशि में उदय 02 दिसंबर को 06 बजकर 14 मिनट पर होंगे. ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ संजीत कुमार मिश्रा ने सभी राशियों की सटीक और सही गणना की है. आइए जानते है कि शुक्र के अस्त होने से किन राशियों के लिए आने वाला समय शुभ रहेगा और किनके लिए कष्टदायक रहेगा.

मेष राशि : इस राशि में शुक्र के अस्त होने से कई तरह के जीवन में खुशियां देगा. करियर ठीक ठाक रहेगा. आपका प्रदर्शन ठीक रहेगा. नौकरी के अवसर मिलेंगे. व्यापारियों के लिए यह समय मध्य का रहेगा. धन इक्कठा नहीं हो पायेगा. शिक्षा उतम रहेगा. पेट संबंधित समस्या बनी रहेगी.

वृषभ राशि : पारिवारिक क्लेश बनेगा. धन का संचय नहीं हो पायेगा. खर्च पर नियंत्रण करें. नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए यह अवधि मध्य का रहेगा. व्योपरियों के लिए यह मध्य का रहेगा. अपने स्वास्थ पर ध्यान दें, स्कीन संबंधित समस्या रहेगा.

मिथुन राशि : कार्य क्षेत्र में परेशानी बनेगी. नौकरी में स्थान का परिवर्तन होगा. विदेशी कंपनी तथा कार्य करने को मिल सकता है. विदेश जाने का अवसर मिलेगा. धन का प्राप्ति होगा साथ में खर्चे बढ़ जायेंगे. छोटी यात्रा बनेगा. स्वास्थ पर ध्यान दें.

कर्क राशि : भूमि -भवन का लाभ मिलेगा. विचार उच्च का रहेगा. कई तरह से आय के स्त्रोत बनेंगे. व्यापारी के लिए नये निवेश से लाभ मिलेगा. अधिकारियों के साथ संबंध मधुर रहेगा. दाम्पत्य जीवन में समस्या बनेगी.

सिह राशि : पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. कार्य के दौरान किये गए प्रयास सफल रहेगा. व्योपार उच्च का होगा. खर्च पर नियंत्रण करे. व्यापार में पूरा सावधानी से कार्य करें. स्वास्थ उतम रहेगा.

कन्या राशि : मेहनत के अनुसार फल में कमी रहेगी. कार्य में ध्यान रखे. शत्रु परेशान करने में लगे रहेंगे. फिर भी आपको सफलता मिलेगा. व्यापारी के लिए मध्य रहेगा. नये निवेश से बचे. दाम्पत्य जीवन में परेशानी बनेगी. सेहत पर ध्यान दें.

तुला राशि : कार्य क्षेत्र उतम का रहेगा. बीच -बीच में कई तरह का बाधा आएगा. फिर संभल जायेगा. प्रमोशन का योग बन रहा है. व्यापारी लोगों को सफलता मिलेगी. खर्च पर नियंत्रण करें. दाम्पत्य जीवन में हो रही परेशानी दूर होगी.

वृश्चिक राशि: कार्य क्षेत्र में कई तरह की चुनौतिया बनेगी. नये नौकरी के तलाश में जो लोग है. सफलता में कई तरह के परेशानी बनेगी, लेकिन सफल होंगे. सहयोगी का पूरा सपोर्ट नहीं मिलेगा. व्यापारी नये निवेश सोच समझ कर करें. वाणी पर नियंत्रण रखें.

धनु राशि : रिश्तों में आप नई तरह की ताजगी का अनुभव कर सकते हैं. कोई भी परियोजना में काम करेगे. उसमे सफलता मिलेगी. इस दौरान धार्मिक क्रिया-कालापों में कुछ ज्यादा ही रहेगा. मानसिक शांति मिलेगी. पारिवारिक तनाव बनेगा.

मकर राशि: रिश्तों में मजबूती आएगी. आपके पार्टनर के बीच रिश्ता पहले के मुकाबले ज्यादा रोमांटिक रहेगा. नौकरी पेशा वाले लोगों को थोड़ी परेशानी बनेगी. सैयम के काम ले. मानसिक तनाव बनेगा. खान पान पर सावधानी रखें.

कुम्भ राशि: कार्य में पूरा सहयोग मिलेगा. आपका करियर पूरा साथ मिलेगा. आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा. मेहनत से ज्यादा परिणाम मिलेगा. विदेश यात्रा का योग बन सकता है. व्यापारी के लिए उतम समय है. नये निवेश से पूरा लाभ मिलेगा. दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा. स्वास्थ्य उतम रहेगा.

मीन राशि: सुख-सुविधा में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. प्रेमी जोड़ों के लिए यह समय बहुत ही अच्छा रहेगा, जिसके कारण  दोनों के जीवन में रिश्तें पहले से और अधिक मजबूत होंगे. व्यापारी के लिए माध्यम का यह समय रहेगा. सहकर्मी का सहयोग नहीं मिलेगा. निजी क्षेत्र में कई तरह के परेशानी बना रहेगा.

आपका दिन मंगलमय हो

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *