रूह कंपाने वाला खुलासा: कार की पिछली सीट पर रखा छात्र का शव, फिर खरीदा पेट्रोल और बंजर जमीन पर ले जाकर आग लगाई

[ad_1]

बीए के छात्र की हत्या में दो गिरफ्तार

बीए के छात्र की हत्या में दो गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आगरा के फतेहपुर सीकरी में बीए के छात्र को अगवा कर हत्या करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपियों ने अपहरण के बाद छात्र की हत्या कर दी थी। इसके बाद पिता को फोन करके 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। साथ ही आरोपियों ने पुलिस को बताने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस उसकी तलाश में लगी थी कि साढ़े चार घंटे बाद लव का शव कौरई मार्ग पर नीलम कॉलेज के पीछे सड़क किनारे पड़ा मिला। उस पर प्लास्टिक का कट्टा डालने के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई थी। वारदात के बाद से परिवार में कोहराम मचा गया। 

जांच में सामने आया कि बीए के छात्र लव की हत्या उसके दोस्त ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर की थी। 10 हजार रुपये की उधारी चुकाने के बहाने लव को खेत पर बुलाया। चचेरे भाई ने लव के हाथ पकड़े उसने चाकू से गर्दन रेत दिया। हत्या के बाद पिता को फिरौती के लिए फोन किया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी राजेश और उसके चचेरे भाई मोंटी उर्फ आशू को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया।

कार में रखा शव, पंप से खरीदा पेट्रोल

मोंटी घर से कार खेत पर लेकर आया। दोनों ने शव को प्लास्टिक के बोरे में लपेटकर पिछली सीट पर रख लिया। एनएच-11 पर आकर पंप से एक बोतल में पेट्रोल खरीद लिया। नीलम कॉलेज के पास आकर बंजर भूमि में शव लाने के बाद बोरा रखकर आग लगा दी।  इसके बाद दूरा मोड़ पर आ गए। परिजन उन पर शक न करें, इसके लिए पिता को फोन करके फिरौती मांगी। फिर फोन को झाड़ियों में फेंक दिया। बैग को कुएं में फेंककर भाग आए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *