[ad_1]

सीनियर सिविल इंजीनियर ओमप्रकाश सोनकर का आवास
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आए बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के सीनियर सिविल इंजीनियर ओमप्रकाश सोनकर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। ओम प्रकाश सोनकर के राणा नगर कॉलोनी स्थित आवास पर शनिवार को सीबीआई की टीम एक बार फिर धमकी।
लगभग पांच घंटे तक सीबीआई के अफसरों ने ओम प्रकाश सोनकर की चल-अचल संपत्तियों का ब्यौरा जुटाया। ओम प्रकाश, उनकी पत्नी और उनके बच्चों के नाम से बैंकों में खुले खातों का विवरण लिया। इसके बाद सीबीआई के अफसर वापस लखनऊ लौट गए।
ओमप्रकाश सोनकर के घर पर तीन गाड़ियों से सीबीआई की टीम पहुंची। इस कार्रवाई से कॉलोनी में हलचल मच गई। पड़ताल और पूछताछ की प्रक्रिया के दौरान पांच घंटे तक ओम प्रकाश सोनकर के घर में किसी की भी आवाजाही पर प्रतिबंध लगा था। इसके साथ ही परिवार के सदस्यों को मोबाइल का इस्तेमाल करने से भी रोका गया था।
[ad_2]
Source link