[ad_1]

जी-20 देशों के मेहमानों ने ताज का दीदार किया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में जी-20 देशों का सम्मेलन आयोजित हो रहा है। जी-20 समूह के सदस्य दो दिन की बैठक के बाद रविवार की शाम ताजमहल का दीदार करने पहुंचे। ताजमहल की खूबसूरती पर निहाल मेहमान तब और चकित रह गए, जब उन्होंने ताजमहल समेत सैकड़ों साल पुरानी इमारतों को उड़द की दाल, बताशा, बेलगिरी, गम बबूल और सफेद चूने के पेस्ट से सहेजते हुए देखा।
ताजमहल के पूर्वी गेट दालान में मेहमानों को ताज के संरक्षण की जानकारी देने के लिए एएसआई ने कारीगरों को डेमो के लिए बुलाया था। इसमें ये सभी चीजें मसाले के रूप में मिश्रित करते हुए दिखाई गईं। जी-20 के मेहमान 370 साल पुरानी इमारत के संरक्षण के बारे में जानकर चकित रह गए।
[ad_2]
Source link