Aligarh News: रोजगार मेला 16 फरवरी को, 25 कंपनी 2150 पदों पर करेंगी चयन, ऐसे करें आवेदन

[ad_1]

रोजगार मेला

रोजगार मेला
– फोटो : साेशल मीडिया

विस्तार

अलीगढ़ के ज्ञान महाविद्यालय में 16 फरवरी को रोजगार मेला लगेगा, जिसमें 25 कम्पनियों द्वारा लगभग 2150 रिक्त पदों पर चयन कर बेरोजगारों को वहीं पर ही आफरलैटर दिए जायेंगे।

    

सहायक निदेशक सेवायोजन अनिल कुमार सिंह ने बताया है कि 16 फरवरी को प्रातः 10 बजे से वृहद रोजगार मेले का आयोजन आगरा रोड स्थित ज्ञान महाविद्यालय में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई, कौशल विकास मिशन एवं ज्ञान महाविद्यालय के द्वारा कराया जाएगा। मेले में 25 कम्पनियों द्वारा लगभग 2150 रिक्त पदों पर चयन कर बेरोजगारों को वहीं पर आफरलैटर दिए जाएंगे।

ये आ रहीं कंपनियां

रोजगार मेले में एनआईआईटी लि गुरूग्राम, विषय कुशल इण्डिया प्रालि नोयडा, कोरोपस इण्डिया लि0 नीमराणा मानेसर, मानसी गंगा विल्डर्स एण्ड इंजीनियरिंग प्रालि अलीगढ, विजन इण्डिया सर्विस नोयडा, फिलिपकार्ड लि जयपुर, रायजादा कोम्पोसोफ्ट अलीगढ, ओम गोरा सेवा संस्थान अलीगढ, फैन्स बाजार प्रालि अलीगढ, पुखराज हेल्थ केयर प्रा लि, टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेंट सेंटर अलीगढ़, होली हर्बस पंजाब, हंस सोलर रिनेवल इनर्जी इण्डिया प्रालि बुलन्दशहर आदि कंपनियां भाग लेंगी।

इन पदों पर होगा चयन

 रोजगार मेला में आई कंपनियां सोलर मार्केटिंग एण्ड सर्विस, अप्रेन्टिशिप, अकाउण्टेन्ट, प्रोडक्शन एसोसिएट, सिक्योरिटी गार्ड, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स, वेलनेस एडवाईजर, सुपरवाईजर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इन्चार्ज टैक्नीशियन, टेलीकालर के पदों पर हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक,  परस्नातक, आई0टी0आई0, डिप्लोमा, बी0टैक0, बी0बी0ए0, एम०बी0ए0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।

ऐसे करें आवेदन

रोजगार मेला में प्रतिभाग करने के इच्छुक पंजीकृत अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल sewaysojan.up.nic.in पर ऑन लाइन आवेदन करें। रोजगार मेले में सभी आवेदित अभ्यर्थी अपने साथ पंजीयन कार्ड, समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो एवं मूल प्रति, फोटो आईडी, 2 फोटो एवं रिज्यूमे लेकर आना होगा। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *