Gorakhpur News: आयुष विश्वविद्यालय में 15 फरवरी से चलेगी ओपीडी, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन

[ad_1]

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय में 15 फरवरी से ओपीडी की शुरुआत होगी। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। मुख्यमंत्री के उद्घाटन से पहले कुलपति डॉ. एके सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया है।

भटहट के पिपरी में आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है। निर्माण कार्य का निरीक्षण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर चुके हैं। काम करा रही संस्था को निर्देश दिया गया था कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करें, जिससे की जल्द से जल्द ओपीडी शुरू हो सके। लेकिन, इसके बाद भी संस्था काम में तेजी नहीं दिखा पाई थी।

यही वजह है कि नए साल में होने वाले उद्घाटन समारोह की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया था। कुलपति डॉ. एके सिंह ने बताया कि संस्था ने जनवरी माह में ओपीडी चलाने के लिए भवन का निर्माण कर सौंप दी है। मुख्यमंत्री से ओपीडी के उद्घाटन के लिए समय मांगा गया था, जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय से 15 फरवरी को उद्घाटन का समय मिल गया है। मुख्यमंत्री के हाथों ओपीडी का उद्घाटन होगा। बताया कि इससे पहले एक फरवरी को उद्घाटन होना था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से कार्यक्रम टल गया था।

इन विभागों की चलेगी ओपीडी

कुलपति ने बताया कि आयुष विश्वविद्यालय में पहले आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी की ओपीडी चलेगी। इसके बाद धीरे-धीरे ओपीडी का विस्तार किया जाएगा। दूसरे चरण में योगा और नेचुरौपैथी की ओपीडी चलाई जाएगी। बताया कि विश्वविद्यालय में डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए भी शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसकी अनुमित भी मिल गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *