UP Budget Session: वैश्विक निवेश सम्मेलन और जी-20 की सफलता को हथियार बनाएगी सरकार

[ad_1]

यूपी विधानसभा (फाइल फोटो)

यूपी विधानसभा (फाइल फोटो)
– फोटो : amar ujala

विस्तार

यूपी विधानमंडल के बजट सत्र में भाजपा सरकार वैश्विक निवेश व जी-20 सम्मेलनों के सफल आयोजनों को बड़ी उपलब्धि बताकर विपक्ष के आरोपों पर की धार कुंद करेगी। रामचरित मानस विवाद पर सरकार सदन के जरिए विपक्ष पर पलटवार भी करेगी।

विधानमंडल के दोनों सदनों का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू हो रहा है। पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष हंगामा कर सकता है। सत्ताधारी दल ने तथ्यों के साथ जवाब देने की तैयारी की है। 21 फरवरी को विधायक राहुल प्रकाश कौल के निधन के चलते सदन की कार्यवाही शोक प्रस्ताव के बाद स्थगित होगी। 22 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करेंगे। विपक्ष बजट को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में सत्ता पक्ष भी बजट को लेकर अपना पक्ष मजबूती से सदन में रखेगा।

ये भी पढ़ें – करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटाले में हाइजिया इंस्टीट्यूट के संचालकों से पूछताछ, बयान दर्ज हुए

ये भी पढ़ें –  यूपी में 60 साल में सेवानिवृत्त होंगे शिक्षामित्र, शासन ने तय की अधिकतम आयु सीमा

बजट पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष वैश्विक निवेश सम्मेलन के जरिए 93 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार सृजन के प्रयासों को सदन में पेश करेगा। सत्तापक्ष के विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री सम्मेलन के सफल आयोजन पर बात करेंगे। साथ ही आगरा और लखनऊ में हुई जी-20 सम्मेलन के सफल आयोजन और उससे यूपी को मिलने वाले फायदे भी बताएंगे।

मुख्यमंत्री की ओर से महज दस महीने में लोक कल्याण संकल्प पत्र के अधिकांश बड़े वादे पूरे करने की बात भी सदन में रखी जाएगी। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार विपक्ष से हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है। भाजपा विधानमंडल दल की 19 फरवरी को लोकभवन में होने वाली बैठक में रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *