[ad_1]

वायरल वीडियो की स्क्रीनशॉट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चंदौली के तेनुवट गांव में चतुर्भुजपुर स्थित बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर पर जा रही शिव बरात के दौरान राजनीतिक पार्टी का गाना बजाने का विरोध करना तीन लोगों को महंगा पड़ गया। शिव बरात में शामिल नशे में धुत दबंग प्रवृति ने लोगों ने विरोध कर रहे तीनों पर हमला बोल दिया। पुलिस ने बीच बचाव कर सबको अलग किया। घायलों को सीएचसी पहुंचाया।
श्री काशी विश्वनाथ ट्रस्ट से संबद्ध बाबा कालेश्वर धाम के लिए शिव बरात निकाली गई थी। शिव बरात के जुलूस में डीजे पर राजनीतिक पार्टी से संबंधित साइकिल आई रे… और अन्य भोजपुरी गाना बजाया जा रहा था। तेनुवट गांव के मनीष पांडेय को यह अच्छा नहीं लगा। उसने गाना बदलने को कहा। इसे लेकर विवाद शुरू हो गया।
बात बढ़ी तो शिवबरात में नशे में शामिल लोगों ने मनीष पुत्र राधेश्याम पांडेय, देवाशीष पुत्र राधेश्याम पांडेय और बीच-बचाव करने गई माता राधिका पांडेय की पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस ने पहुंचकर बीच-बचाव करते हुए तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा पहुंचाया।
[ad_2]
Source link