Swara Bhaskar-Fahad: शादी को हिंदू महासभा ने ठहराया नाजायज, कहा- आज नहीं तो कल स्वरा के 36 टुकड़े कर देंगे

[ad_1]

स्वरा भास्कर और फहद अहमद

स्वरा भास्कर और फहद अहमद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर और एएमयू के पूर्व छात्र व सपा नेता फहद अहमद की कोर्ट मैरिज पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष शहाबुद्दीन रजवी के बयान स्वरा भास्कर इस्लाम कबूल करें, तभी निकाह जायज होगा, पर विरोध और समर्थन में लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हिंदू महासभा ने मामले की तुलना दिल्ली में हुए श्रद्धा वाल्कर और अमीन पूनावाला कांड से करते हुए बड़ा बयान दिया है कि आज नहीं तो कल तुम्हारे 36 टुकड़े कर देंगे।

अलीगढ़ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे ने जमात अध्यक्ष शहाबुद्दीन रजवी के बयान का सर्मथन करते हुए कहा कि स्वरा भास्कर का निकाह नाजायज है। नाजायज तरीके से निकाह करते हैं, निकाह के बाद धर्म परिवर्तन कराते हैं। धर्म परिवर्तन नहीं करती, तो कभी 36 टुकड़े करते हैं, कभी फ्रिज में दफना देते हैं। यही अंजाम आज नहीं, तो कल स्वरा भास्कर या जितनी भी लड़कियां उधर जा रही हैं उनका होगा। आज नहीं तो कल तुम्हारे 36 टुकड़े कर देंगे।

धर्मगुरू इफ्राहिम चौधरी  ने कहा कि स्वरा और फहद की शादी के लिए मुबारक है। दोनों ने भारत के कानून के अंदर शादी की है। बालिग होने पर अपनी मर्जी से शादी करना उनका अधिकार है। मुस्लिम शरीयत के नाम पर विवाद खड़ा किया जाता है या झूठी प्रतिष्ठा हासिल करता है, हालाकि भारत में न तो मुस्लमान शरीयत पर नहीं चलना चाहते हैं और न चल रहे। इस्लाम और शरीयत के आड़ में ऐसा विवाद खड़ा नहीं करना चाहिए।

एएमयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष फैजुल हसन पहले ही स्वरा और फहद को मार्च में एएमयू में शादी पार्टी की पेशकाश कर चुके हैं. उन्होंने स्वरा-फहद की शादी को जायज बताते हुए कहा कि फतवा सिर्फ मुफ्ती दे सकते हैं, कोई ऐरा गेरा नहीं दे सकता है। मौलाना को फहद और स्वरा भास्कर से बात करें और धर्म के अनुसार करें, इस तरीके बेआधार वाली बात न कहें।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *