[ad_1]

up bord, यूपी बोर्ड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी मिलने के बाद बोर्ड की तरफ से प्रयागराज के यमुनापार इलाके में तीन परीक्षा केंद्रों पर बड़ी कार्रवाई की गई। तीनों केंद्रों के स्टैटिक मजिस्ट्रेट को हटा दिया गया। इसके पीछे बड़ा कारण इन केंद्रों में स्ट्रांग रूम की चाभी केंद्र व्यवस्थापकों के पास मिली। जबकि निर्देश था कि यह चाभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट के पास रहेगी। ऐसे में शासनादेश का उल्लंघन को देखते हुए कार्रवाई हुई।
केंद्र पर पूर्व की रिकार्डिंग नहीं थी और आपरेटर भी गैर हाजिर था। इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है। साथ ही तीनों केंद्रों के बाह्य केंद्र व्यस्थापकों को भी हटाने का निर्देश दिया गया है। इनमें से दो केंद्र व्यवस्थापकों को बदला दिया गया। वहीं अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान बलिया में दो तथा प्रतापगढ़ एवं आजमगढ़ में एक-एक साल्वर पकड़ा गया है। सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की शुक्रवार को इंटर अंग्रेजी विषय का पेपर था। ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर विशेष सर्तकता बरतने के लिए निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी कई केंद्रों पर जांच के दौरान गड़बड़ी मिली। इसके बाद बोर्ड की तरफ से कार्रवाई करते हुए नैनी के केदारनाथ जायसवाल इंटर कालेज में सभी कक्ष निरीक्षकोंं को हटाने का निर्देश दिया गया है। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि यहां के बाह्य केंद्र व्यवस्थापक पूर्व में उसी कालेज के शिक्षक रह चुके थे, जिस विद्यालय का सेंटर आया था। इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
[ad_2]
Source link