[ad_1]

वाराणसी में बैठक करते केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पर्यटन के क्षेत्र में वाराणसी के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट की अध्यक्षता में शुक्रवार को टूरिज्म स्टेकहोल्डर के साथ लंबी चर्चा हुई। राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि धर्मनगरी काशी को इको टूरिज्म का हब बनाया जा रहा है। उन्होंने होटल एवं ट्रेवेल्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से पर्यटन के क्षेत्र में और अच्छा काम करने के लिए सुझाव मांगे। संगठन के प्रतिनिधियों ने सैलानियों की समस्याओं को प्रमुखता से रखा।
ट्रेवेल्स एसोसिएशन के उपेंद्र गुप्त ने शहर के तालाबों व कुंडों के सुंदरीकरण की मांग रखी। साथ ही कहा कि भारत माता मंदिर में शौचालय नहीं है। चौराहों पर भीख मांगने वालों की भीड़ ज्यादा है, इसे रोकने की जरूरत है। इस पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने समस्याओं का समाधान कराने का भरोसा दिलाया।
पर्यटन मंत्री ने भी भिक्षावृत्ति के मुद्दे पर गंभीरता से काम करने की सलाह दी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जाम को शहर की सबसे बड़ी समस्या बताई और उचित समाधान की मांग रखी। इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि यातायात को लेकर एलिवेटेड हाईवे के साथ कई फ्लाईओवर के निर्माण पर मंथन चल रहा है। इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं के पूर्ण हो जाने पर जाम का मुद्दा खत्म हो जाएगा।
[ad_2]
Source link