[ad_1]

पुलिस की गिरफ्त में इनामी बदमाश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जौनपुर जिले की पुलिस ने अलग-अलग तीन स्थानों से 25-25 हजार रुपये के तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पांच अन्य आरोपी भी पकड़े गए। आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस, बाइक और कुछ नकदी भी बरामद किया गया। मुठभेड़ के दौरान एक गोतस्करी के एक इनामी बदमाश को पैर में गोली लगी।
सिंगरामऊ पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश नफीस खान निवासी गोधना पवई को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, उसके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि गोतस्करी के आरोपी नफीस को ग्राम बछुआर से गिरफ्तार किया गया।
इसी तरह मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी लूट के आरोपी सत्यम तिवारी निवासी भाटकापुर को गिरफ्तार किया। उसके पास से चेन स्नेचिंग की घटना में प्रयोग की गई बाइक, तमंचा, 1700 रुपये नकद बरामद किया गया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि 19 फरवरी को धरमपुर के पास महिला को घायल कर चेन छिनैती की घटना हुई थी।
[ad_2]
Source link