Hathras News: राज्यपाल ने परिषदीय स्कूलों की पढ़ाई पर की चिंता व्यक्त, कहा- स्थिति बेहद गंभीर

[ad_1]

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कस्तूरबा की छात्राओं से मिलाया हाथ

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कस्तूरबा की छात्राओं से मिलाया हाथ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हाथरस में समीक्षा बैठक के दौरान राज्यपाल के समक्ष परिषदीय विद्यालयों में संचालित योजनाओं के तहत बच्चों को दिए जा रहे लाभ व अन्य योजनाओं की स्थिति रखी गई। इसमें बच्चों के उपस्थिति के आंकड़ें भी रखे गए। इन आंकड़ों को देखकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में पढ़ाई की स्थिति बहुत गंभीर है।

हाथरस जिला अस्पताल में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का निरीक्षण

उन्होंने कहा कि आंकड़ों के अनुसार महज 55 फीसदी ही बच्चे नियमित स्कूल जाते हैं। 45 फीसदी बच्चे कहां रहते हैं, यह सोचनीय है। इसे लेकर बीएसए को तलब किया, लेकिन समीक्षा के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं रहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन्वेस्टर्स सम्मिट के जरिए यूपी में तमाम उद्योगों का स्थापित कर रही है। आने वाले समय में कई फैक्टरियां, उद्योग स्थापित होंगे। इनमें काम करने के लिए शिक्षित युवाओं को रखा जाएगा। अगर हमारे बच्चे पढ़ेंगे नहीं तो इन उद्योगों में कैसे काम कर सकेंगे। इसके लिए समाज को भी सोचना होगा। बच्चों को विज्ञान, अग्रेंजी व गणित पढ़ने के लिए प्रेरित करें, जिससे कि बच्चे स्वरोजगार के लिए भी तैयार हो सकें।

कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बच्चों से बात करती राज्यपाल

2025 तक भारत को करना है टीबी मुक्त : राज्यपाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाना है। सबसे ज्यादा टीबी मरीज भारत में हैं, उसमें भी सर्वाधिक टीबी मरीज उत्तर प्रदेश में हैं। पोषणयुक्त आहार लेने से महज आठ महीनों में ही टीबी के चंगुल से मुक्त हुआ जा सकता है। 24 मार्च को टीबी दिवस पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर टीबीग्रस्त मरीजों को गोद लिया जाएगा। ये बातें शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहीं।

दिव्यांगों से मिलती हुईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

राज्यपाल ने कहा कि टीबीग्रस्त मरीजों को गोद लेने वाली संस्थाएं और लोग धन्यवाद के पात्र हैं। मथुरा जिले में 31 अधिकारियों ने आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया है, यह अच्छी पहल है। हाथरस जिले में भी 1400 अतिकुपोषित बच्चों को बचाना है। इसलिए सभी पहल करनी होगी, ग्राम प्रधानों, अधिकारियों व संभ्रांत लोगों को आगे आना होगा।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 को मोटा अनाज साल के रूप में मनाया जा रहा है। हमें अपने भोजन में मोटे अनाज का प्रयोग बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन्वेस्टर्स समिट के जरिए उद्योगों को स्थापित करने पर जोर दे रही है, जिससे रोजगार भी पैदा होंगे। ऐसे में समाज की जिम्मेदारी है कि वह बच्चों को शिक्षित करे। वहीं, शिक्षा विभाग भी इन रोजगारों से जुडे नए कोर्सों को शिक्षा प्रणाली में शामिल करे। 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राएं विज्ञान और अंग्रेजी विषयों की पढ़ाई पर जोर दें। 

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल हाथरस भ्रमण

राज्यपाल ने कहा कि लड़के व लड़कियों को शिक्षा समान तरीके से दिलाई जाए, आज 80 फीसदी लड़कियां स्वर्ण पदक हासिल कर रही हैं। संबोधन से पूर्व राज्यपाल ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र व लाभ देकर सम्मानित किया। जिला प्रशासन की ओर से श्रीराधा-कृष्ण की मूर्ति राज्यपाल को भेंट की गई। इस मौके पर डीएम अर्चना वर्मा, पुलिस अधीक्षक देवेश पांडेय, विधायक अंजुला सिंह माहौर, विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम आदि मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *