[ad_1]
वाराणसी में होली का त्योहार और शब-ए-बारात शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। होली के हुड़दंग के दौरान छिटपुट मारपीट की घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो वाराणसी कमिश्नरेट में शांति और कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस को खास मशक्कत नहीं करनी पड़ी।
पब्लिक के आयोजन संपन्न होने के बाद गुरुवार को वाराणसी कमिश्नरेट के पुलिस कर्मियों ने पुलिस आयुक्त आवास से लेकर थानों और पुलिस लाइंस तक होली खेली।
अफसर और कर्मचारी एक-दूसरे को रंगों से सराबोर करते हुए रंग बरसे भीगे चुनर वाली और होली खेलें रघुबीरा जैसे फिल्मी गानों की धुन पर थिरकते नजर आए।
पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन और अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के साथ ही आईजी रेंज के. सत्यनारायण और एडीजी जोन राम कुमार ने पुलिस कर्मियों को होली की शुभकामनाएं दी।
होलिका के धूलिवंदन के काशी में होली का उल्लास हर बनारसी के सिर चढ़कर बोला। घर से गलियों तक फाग के रंग बरसे तो अंग-अंग भीग गया। घाट से लेकर शहर की सड़कों तक होली का महापर्व धूमधाम से मनाया गया।
[ad_2]
Source link