[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : istock
विस्तार
गोरखपुर जिले में होली के दिन अलग-अलग हुए सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि सिपाही समेत दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, सहजनवां में अनियंत्रित कार ने कई दुकानों में टक्कर मार दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। चिलुआताल के डहला गांव में भी अनियंत्रित कार की टक्कर से पोल गिर गया और जानवर घायल हो गए।
जानाकरी के मुताबिक, कैंट इलाके के रेलवे स्टेशन रोड पर लखनऊ की तरफ से आ रही कार की चपेट में आने से राजघाट के बसंतपुर निवासी सुधीर वर्मा (36) की मौत हो गई। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया। उधर, गोरखनाथ के कौड़ियहवा मोड़ पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बुधवार को तिवारीपुर के बहरामपुर निवासी दिलीप कुमार घायल हो गए। इस मामले में भी पुलिस ने केस दर्ज किया।
बड़हलगंज प्रतिनिधि के मुताबिक, बुधवार को पटना चौराहे पर बाइक के साथ खड़े पूर्व सभासद डब्लू सोनकर के भाई जग्गा सोनकर (28) को कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। चिल्लूपार निवासी जग्गा को टक्कर मारने वाले कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। उनकी पत्नी संगीता की तहरीर पर पुलिस कार्रवाई कर रही।
गीडा प्रतिनिधि के मुताबिक, नौसड़ जवाहर चक निवासी राजकिशोर यादव (39) की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। बुधवार सुबह 5.30 बजे राजकिशोर घर से टहलने के लिए घर से निकल थे। महावीर छपरा प्रतिनिधि के मुताबिक, बेलीपार थाना के गड़वापार निवासी गणेश यादव (19) की गीडा थाना के नौसड़ में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
[ad_2]
Source link