हादसा या हत्या: बेटे की चाहत में मां और मासूम को मिली मौत, पुलिस जता रही हत्या की आशंका, पति बता रहा हादसा

[ad_1]

मेरठ के रोहटा में दो साल की मासूम और महिला की मौत के मामले में पुलिस हादसे और हत्या के बीच में उलझी है। दरअसल पूठखास गंगनहर में डूबी ज्योति का शव हिंडन नदी में मिला है, जबकि गंगनहर का नदी से कोई कनेक्शन नहीं है। पुलिस को अंदेशा है कि हत्या के बाद शव फेंका गया है। फिलहाल पुलिस घटना से जुड़े साक्ष्य जुटा रही है। वहीं, रोहटा पुलिस के मुताबिक बालैनी में महिला का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

भले ही पुलिस हत्या की आशंका जता रही है, लेकिन ज्योति के पति आशीष ने कुछ और ही कहानी सुनाई। तीन बेटी पैदा होने के बाद बेटे की चाह में आशीष के परिवार का परिवार बिखर गया। आशीष ने बेटे की चाह में मोदीनगर के एक ओझा से संपर्क किया। उसने परिवार को बताया कि बेटा पाने के लिए लगातार पांच रविवार सुबह 4 बजे गंगा स्नान करना होगा। स्नान से पूर्व शनिवार को मायके से मिट्टी लानी होगी। 

यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद बेटा पैदा हो जाएगा। इस अंधविश्वास में आशीष और ज्योति फंस गए। रविवार को पहले स्नान के लिए आशीष अपनी पत्नी और बेटी भव्या के साथ गंगनहर गया था। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि एसपी देहात को जांच कर सख्त कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं। साक्ष्य जुटाने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  Meerut News Live: सहारनपुर में हाईवे पर डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, बिजनौर निवासी युवक की मौत, तीन गंभीर



परिवार के लोगों से अलग-अलग बात कर रही पुलिस

नहर में डूबने से संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस परिवार के लोगों से अलग-अलग बातचीत कर रही है। वहीं महिला के मायके पक्ष वालों से भी बातचीत की जा रही है कि किसी प्रकार का कोई विवाद तो नहीं है। वहीं महिला की मौत के बाद दोनो बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। अब उनको कौन संभालेगा।



एनडीआरएफ टीम ने संभाली कमान

गंग नहर में घटना होने के बाद एसपी देहात अनिरुद्व सिंह ने एनडीआरएफ टीम गायिजाबाद से संपर्क किया। दो घंटे में टीम मेरठ पहुंची और तत्काल सर्च ऑपरेशन में लग गई। सबसे पहले बच्ची को तलाश किया। इसक बाद बागपत से सूचना मिल गई कि वहां पर महिला को बरामद किया गया है।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की आशंका जताई 

हिंडन में मिली महिला का पोस्टमार्टम बागपत में हुआ। चिकित्सकों ने महिला की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। वहीं रोहटा पुलिस का कहना है कि जरूरत पड़ने पर बच्ची का दफनाया गया शव निकालकर पोस्टमार्टम कराया जा सकता है।


[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *