Umesh Pal Hatyakand: बुलडोजर के साथ ही एनकाउंटर का डर… बचने को सद्दाम और लल्ला गद्दी उठा सकते हैं ये कदम

[ad_1]

Umesh Pal Murder Case

Umesh Pal Murder Case
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अशरफ मामले में नामजद सद्दाम और लल्ला गद्दी को बुलडोजर के साथ ही एनकाउंटर का भी डर सता रहा है। सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपी एक सप्ताह तक संभल जिले में एक चावल व्यापारी के यहां वक्त गुजार रहे थे। अब वे शहर लौट आए हैं। 

अब वे एक सजातीय नेता के जरिये समर्पण का तानाबाना तैयार कर रहे हैं। लल्ला गद्दी ने तो भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में समर्पण की अर्जी भी डाल दी है। न्यायालय ने पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। अगली सुनवाई 16 मार्च को होगी।

इधर, एसआईटी के प्रभारी सीओ थ्री आशीष प्रताप सिंह बिथरी थाने में दर्ज मामले के विवेचक हैं। उनकी ओर से सोमवार को कोर्ट में गैरजमानती वारंट लेने के लिए आवेदन किया गया था। 

कोर्ट ने विवेचक से दोनों आरोपियों के बारे में कुछ और जानकारी तलब की थी। मंगलवार को दोबारा साक्ष्यों के साथ केस डायरी और अर्जी कोर्ट में प्रस्तुत की गई है। माना जा रहा है कि सद्दाम और लल्ला गद्दी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट एक-दो दिन में मिल सकता है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *