अशरफ की पत्नी ने कहा : पति और भाई को फर्जी तरीके से फंसा रही पुलिस, सीसीटीवी में दिख रहा शूटर असद नहीं

[ad_1]

Prayagraj News : अशरफ की पत्नी जैनब रूबी।

Prayagraj News : अशरफ की पत्नी जैनब रूबी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अशरफ की पत्नी जैनब रूबी ने बुधवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि उसके शौहर अशरफ और भाई को उमेश पाल हत्याकांड में जबरन फंसाया जा रहा है। उनका भाई तो पिछले कई महीनों से घर पर ही है। वह बरेली गया ही नहीं। आज जैसे ही पुलिस को पता चला कि जैनब ने कचहरी में मीडियाकर्मियों को बुलाया है तो कचहरी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। तलाशी की जाने लगी। इसके बाद जैनब ने राजापुर में मीडिया से बात की।

जैनब ने कहा कि मां की तबियत कई महीनों से खराब चल रही है। सद्दाम उनकी तीमारदारी में लगा है। चार पांच महीने से वह बरेली नहीं गया। अब उसका भी नाम सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि जांच होनी चाहिए लेकिन उनके मायके वालों को शामिल किया गया, यह गलत बात है। वह अपने शौहर और भाई के लिए इंसाफ की मांग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में जो गोली मारते दिख रहे हैं, मुझे नहीं लगता है कि उसमें असद है। मैं जब भी असद से मिली हूं, उसके बड़े बाल थे। यह भी कहा कि उनके पति के साथ एसटीएफ कोई भी घटना कर सकती है।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *