[ad_1]

पकड़े गए चारों चाेर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एसओजी टीम व थाना हाथरस गेट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार शातिरों को दबोच लिया। इनके कब्जे से चोरी का माल भी पुलिस ने बरामद किया। इन बदमाशों ने एक हींग की फैक्ट्री में चोरी की थी।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की गिर्राज कॉलोनी निवासी सचिन गोयल का आवास व हींग की फैक्टरी एक ही स्थान पर हैं। 31 अक्तूबर 2022 की रात को बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। यहां से चोर दो लैपटॉप, नगदी, हींग व अन्य सामान चोरी कर ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की छानबीन शुरू की।
थाना हाथरस गेट पुलिस व एसओजी टीम ने चोरी की घटना का बृहस्पतिवार को खुलासा किया। पुलिस ने शातिर चोरों को नगला अलगर्जी मोड से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में राजकुमार उर्फ लाला पुत्र संजय मिस्त्री निवासी खन्दारीगढी, कपिल पुत्र सत्यप्रकाश निवासी खंदारी गढी चामुण्डा मंदिर के पास, कन्हैया शर्मा पुत्र उमाकान्त शर्मा निवासी विष्णुपुरी गली नंबर 5 और आकाश पुत्र रोशनलाल निवासी मौहल्ला गौतम नगर (नाले की पुलिया) थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद के नाम शामिल हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 9000 रुपए, दो लैपटॉप, एक मोबाइल फोन, 24 पैकेट व 10 डिब्बी हींग (कीमत 60,000 रुपये) बरमाद की हैं। वहीं बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
[ad_2]
Source link