Deoria News: जेल में बंद रहे अतीक के समय के जेल अफसरों पर है STF की नजर, प्राॅपर्टी डीलर को था पीटा

[ad_1]

अतीक अहमद। फाइल फोटो

अतीक अहमद। फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

देवरिया जेल में करीब 18 माह तक बंद रहे माफिया अतीक के समय तैनात रहे जेेल अफसर जांच की परिधि में आ सकते हैं, एसटीएफ की नजर उस घटना पर है, जो माफिया ने यहां की जेल में बंद रहते हुए अंजाम दिया था। जिस प्राॅपर्टी डीलर की पिटाई उसने की थी, उसकी तलाश एसटीएफ भी कर रही है। इस मामले में जो आरोपी थे, उनके जिले से जुड़े तार को भी खंगाला जा रहा है।

देवरिया जेल में अतीक अहमद सात नंबर बैरेक में 2018 जनवरी से 2019 सितंबर तक जिला में बंद था। इसी दौरान प्राॅपर्टी डीलिंग का काम करने वाले धूमनगंज निवासी जैद का संपत्ति को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद अतीक के इशारे पर उसके रिश्तेदार नीलू उर्फ राशिद और खालिद ने जैद का अपहरण कर लूटपाट किया और अगवा कर देवरिया जेल लाया था, जहां अतीक ने सात नंबर बैरेक पिटाई की थी।

इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ गिरफ्तारी हुई। मामले की जांच जब शुरू हुई तो पता चला कि अतीक ने जेल में अपना अलग राज कायम कर रखा था। उसकी सुविधा के अनुसार उसकी ताबेदारी की जाती थी, क्योंकि जब प्रशासन ने छापा मारा था तो 41 मोबाइल बरामद हुए थे।

इसे भी पढ़ें: कुशीनगर निवर्तमान सभासद ने अपनी ही बंदूक से की खुदकुशी, परिजन हैरान

इससे जेल की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। यहां तक कि शहर के एक मोहल्ले से उसका भोजन बनकर जाता था और उसके लोग शहर में किराए का कमरा लेकर जमे रहते थे। जो मुकदमा प्रापर्टी डीलर के मामले में अतीक और उसके गुर्गों पर दर्ज हुआ था उसकी विवेचना में यह बात सामने आई थी कि उसने उसी समय उमेश पाल की रेकी करने को कहा था।

वायरल ऑडियो में यह भी था कि घटना को अंजाम देंगे और मीडिया की सुर्खियों में कई दिन तक मामला बना रहेगा। अब एसटीएफ ने उस समय के तैनात रहे वार्डेन, बंदी रक्षक और जेल अधीक्षक, जेलर के बारे में जानकारी पुलिस अफसरों से मांगी है।

एएसपी राजेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच एसटीएफ कर रही है। उस समय के मामले को लेकर भी जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस अतीक के नेटवर्क पर नजर गड़ाए हुए है कि यहां पर जेल में रहने के दौरान उसके किससे संबंध थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *