Hathras News: नोएडा में टैक्सी चलाता था सिकंदराराऊ का युवक, मकान में लगी आग, पिता-पुत्र की जलकर मौत, पत्नी जली

[ad_1]

सिकंदराराऊ के गांव कमालपुर में आग से झुलस कर मृत पिता पुत्र के शव आते ही मौके पर जुटी दुखी ग्रामीणों

सिकंदराराऊ के गांव कमालपुर में आग से झुलस कर मृत पिता पुत्र के शव आते ही मौके पर जुटी दुखी ग्रामीणों
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नोएडा के सेक्टर 62 में शनिवार सुबह गैस सिलिंडर में आग लगने से पिता-पुत्र की जलकर मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हाथरस रोड स्थित गांव कमालपुर निवासी 26 वर्षीय युवक नोएडा में टैक्सी चलाता था और वहीं पर परिवार के साथ रहता था। सोमवार को युवक व उसके बेटे के शव गांव पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया।

 

 बता दें कि गांव कमालपुर निवासी अजीत कुमार पुत्र मलखान सिंह (26) काफी समय से नोएडा में ओला टैक्सी चलाते थे। अजीत के साथ पत्नी अन्नू देवी तथा डेढ़ वर्षीय बेटा कायरव भी रहते थे। शनिवार सुबह खाना बनाते समय गैस सिलिंडर में आग लग गई। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे कमरे में आग लग गई।

आग से अजीत, अन्नू देवी और कायरव गंभीर रूप से झुलस गए। आसपास मौजूद लोग तीनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां अजीत और कायरव की मौत हो गई। अन्नू देवी की हालत गंभीर बनी हुई है। आग से अन्नू 70 फीसदी झुलस गई हैं। वहीं, सोमवार की दोपहर अजीत व उसके बेटे के शव गांव लाए गए तो परिजनों में कोहराम मच गया। 

बड़ी संख्या में लोग अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद रहे। बता दें कि कुछ दिन पहले ही अजीत होली का त्योहार मनाकर नोएडा लौटे थे। इधर, पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान, व्यापारी नेता विपिन वार्ष्णेय, बबलू सिसोदिया आदि ने पिता-पुत्र की मौत पर शोक जताया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *