Chaitra navratri 2023: सजा माता का दरबार… गरमाया फल-सब्जी का बाजार

[ad_1]

पूजा सामग्री की खरीदारी करती महिला।

पूजा सामग्री की खरीदारी करती महिला।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

नवरात्र बुधवार से शुरू हो गया है। मंदिरों और घरों में माता का दरबार सजकर तैयार हो चुका है। रमजान भी करीब है। ऐसे में फल और सब्जी का बाजार गरमा गया है। इसका फायदा फुटकर दुकानदारों ने भी उठाना शुरू कर दिया है।

पूर्वांचल की सबसे बड़ी थोक मंडी महेवा में इन दिनों फलों की पर्याप्त आवक हो रही है। मुख्य फलों की बात की जाए तो सेब, अनार और संतरे का सीजन नहीं चल रहा है। इसलिए ये कोल्ड स्टोरेज से आ रहे हैं। हालांकि इन फलों के दाम सीजन के मुकाबले काफी अधिक हैं।

थोक मंडी में फलों के दाम एक तो पहले से बढ़े हैं उसपर से फुटकर दुकानदार नवरात्र और रमजान का फायदा उठाकर दो से ढाई गुने तक का मुनाफा वसूल रहे हैं। थोक मंडी में कश्मीर के सेब की कीमत 80 से 130 रुपये किलो है तो वहीं फुटकर में 140 से 240 रुपये किलो बिक रहे हैं। सबसे ज्यादा मुनाफा तो अनार पर वसूला जा रहा है।

राजस्थान और गुजरात से आने वाला अनार थोक मंडी में 40 से 80 रुपये किलो हैं। जबकि फुटकर बाजार में 120 से 180 रुपये किलो के बीच बेचा रहा है। इसी तरह अंगूर, संतरा, पपीता, तरबूज, खरबूज और आम पर भी फुटकर दुकानदार थोक की तुलना में दोगुना से ढाई गुना मुनाफा ले रहे हैं।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *