Hathras News: प्रेमी को जहर देने के बाद बोली प्रेमिका, … कुछ न हो तो फांसी लगा लेना, गुडबाय

[ad_1]

प्रेमिका ने फोन कर प्रेमी को बुलाया

प्रेमिका ने फोन कर प्रेमी को बुलाया

विस्तार

हाथरस के अंकित पुंढीर की मौत के मामले में तीन कॉल रिकार्डिंग सामने आईं हैं। एक में जहर देने के बाद प्रेमिका ने अंकित को कॉल किया। शायद वह जानना चाहती थी कि अंकित मर चुका है या नहीं। जब वह मौत के करीब पहुंचा तब भी पुष्टि करने के लिए फोन किया। लंबी सांसों के साथ बातचीत हुई। प्रेमिका बोली, इसके बाद भी जिंदा बच जाओ तो फांसी लगा लेना…गुडबाय। 

जिला हाथरस थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव डंडेशरी निवासी अंकित पुंढीर (22) की मौत 17 मार्च की सुबह मैनपुरी में हुई थी। उसकी प्रेमिका चित्रा ने हरियाणा से फोन करके अंकित को एटा बुलाया था। इसमें दोनों की कॉल रिकार्डिंग सामने आई हैं। एक कॉल की बातचीत के अनुसार अंकित को जहर दे दिया और वह अंतिम सांसें गिन रहा था। तब चित्रा ने कॉल किया।

कॉल को रिसीव करने के बाद अंकित लंबी सांसें ले रहा है और हांफती आवाज में हैलो-हैलो, बोलो। तब काफी देर बाद चित्रा जवाब देती है और कहती है कि कुछ न हो तो फांसी लगा लेना, गुडबाय। अंकित कहता है ओके, और कुछ खिलाना हो वो भी खिला दो। तब चित्रा कहती है बस ऐसे ही जान दे देना।

छाती ठोंक कर आना और पीटना भी

एक अन्य कॉल रिकार्डिंग में प्रेमिका अंकित को आने के लिए दबाव बनाती है। तब अंकित 16 मार्च को आने की बात कहता है। इसमें तमाम ऐसे शब्द कहे गए हैं, जिससे साबित हो रहा है कि चित्रा ने पहले से ही हत्या की पूरी योजना बना ली थी। इसमें प्रेमिका कहती है कि छाती ठोंक कर आना और छाती को पीटना भी। अंकित समझने का प्रयास करता है तो चित्रा बात को घुमा देती है। उसे बुलाने के लिए शाम का समय दिया जाता है।

यह था मामला

मृतक के चचेरे भाई शैलेश ने चित्रा, इसके पति हेमंत निवासी गांव बनैल थाना खुर्जा जिला बुलंदशहर और भाई अमित व सनी निवासी नारायण नगर एटा के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी। बताया कि चित्रा और अंकित में प्रेम संबंध थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन चित्रा के परिजन तैयार नहीं थे और उन्होंने उसकी शादी बुलंदशहर में कर दी, लेकिन चित्रा के भाई अंकित से रंजिश मान बैठे थे। 12 मार्च को चित्रा से फोन कराया। 16 मार्च को नारायण नगर में उसे जहर दिया गया।

हाथरस के युवक की गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में कॉल रिकॉर्डिंग व अन्य साक्ष्यों को शामिल किया जाएगा। दोषियों को सजा दिलाई जाएगी। -सुधीर कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *