PM Modi Varanasi Visit: बनारसी कचौड़ी, लौंगलता, लस्सी और पान…पीएम मोदी ने फिर चमकाया ब्रांड बनारस

[ad_1]

ब्रांड बनारस को विश्व फलक पर पहुंचाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक बार फिर अपनी काशी का दिल खोलकर बखान किया। बनारसी कचौड़ी, लौंगलता और लस्सी से लेकर पान तक का जिक्र कर अपने बनारसीपन का अहसास कराया। संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की। हर-हर महादेव के बाद ‘आप सब लोगन के हमर प्रणाम बा’ के संबोधन से काशीवासियों से दिल का रिश्ता गहरा किया।

वाराणसी से गहरा नाता रखने वाले पीएम मोदी ने नौ साल पहले की यहां की स्थिति की याद दिलाई और विकास यात्रा का पूरा श्रेय काशीवासियों को दिया। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों को आशंका थी कि बनारस का कायाकल्प कैसे होगा। कई लोगों को लगता था कि बनारस में कुछ बदलाव नहीं हो पाएगा, यहां के लोग सफल नहीं हो पाएंगे। लेकिन, काशी के लोगों ने अपनी मेहनत से हर आशंका को गलत साबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें:मोदी खुद को प्रधानमंत्री नहीं, आपका सेवक मानता है’, वाराणसी में ऐसा क्यों बोले PM; जानिए



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी के दौरे पर आते हैं तो उनका मन और मिजाज पूरी तरह से बनारसी नजर आता है। शुक्रवार की दोपहर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में अपने संबोधन की शुरुआत हर बार की तरह ही इस बार भी प्रधानमंत्री ने हर-हर महादेव के उद्घोष से की। 



काशीवासियों की मेहनत का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पुरातन काशी का नूतन दर्शन ने सभी आशंकाओं को गलत साबित कर दिया। पीएम ने अपनी काशी की ऊर्जा का भी जिक्र करते हुए कहा कि जो भी काशी आ रहा है वह नई ऊर्जा लेकर ही लौट रहा है। 


इसके साथ ही पीएम ने बनारसी लंगड़ा आम, गाजीपुर की भिंडी, जौनपुर की मूली को लंदन और दुबई के बाजारों तक पहुंचने का जिक्र किया। 


[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *