Karauli Baba: ठगी का एक और मामला आया सामने, पीड़ित बोला- हवन, पूजन में खर्च कराए दो लाख, न बचा सका मां की जान

[ad_1]

करौली बाबा डॉ. संतोष सिंह भदौरिया

करौली बाबा डॉ. संतोष सिंह भदौरिया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

करौली सरकारी डॉ. संतोष सिंह भदौरिया बीमार और दुखी लोगोंं की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें कैसे ठगता है, इसका एक और मामला रविवार को प्रकाश में आया। गुजैनी एफ ब्लॉक निवासी अजय राठौर ने बताया कि कैंसर पीड़ित मां सुषमा को ठीक करने का दावा करके हवन, पूजन के नाम पर दो लाख रुपये खर्च करवा लिए। इसके बाद भी मां की जान नहीं बच सकी।

अजय ने बताया कि उनकी मां को गले में कैंसर था। निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। इसके बाद भी उन्हें राहत नहीं मिल रही थी। इस बीच यू-ट्यूब चैनल पर करौली सरकार के बारे में सुना। वहीं, इलाके के भी कई लोगों ने मां को लवकुश आश्रम ले जाने की सलाह दी। अजय के अनुसार जनवरी में बीमार मां को परिवार समेत लेकर लवकुश आश्रम पहुंचे। यहां बाबा के गुर्गों ने 2600 रुपये जमा कराकर करौली सरकार से मिलवाया, जिन्होंने कैंसर ठीक करने का दावा करते हुए 11 दिवसीय या एक दिवसीय हवन कराने को कहा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *