Akanksha Dubey: समर सिंह 24 घंटे के अंदर होगा गिरफ्तार, थाने पहुंचे आकांक्षा दुबे के परिजनों को पुलिस का भरोसा

[ad_1]

वाराणसी के सारनाथ थाने में आकांक्षा की मां समेत अन्य लोग

वाराणसी के सारनाथ थाने में आकांक्षा की मां समेत अन्य लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके सहयोगी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह आश्वासन वाराणसी के सारनाथ थाने की पुलिस ने आकांक्षा दुबे की मां समेत अन्य परिजनों को दिया है। दरअसल, आकांक्षा की मौत के मामले में आरोपी समर समेत दो लोगों की अब तक गिरफ्तारी न होने से नाराज मां मधु दुबे ने शुक्रवार सारनाथ थाने पर जमकर हंगामा किया।

मधु दुबे और जनसत्ता पार्टी के जौनपुर जिलाध्यक्ष राजन त्रिपाठी व उनके समर्थकों ने थाने में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि पुलिस की मिलीभगत से अभी तक आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस ने पूछताछ के लिए जिस युवक को गिरफ्तार किया था उसे भी छोड़ दिया। आकांक्षा के कमरे में जो युवक 17 मिनट तक था उसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

होटल के मैनेजर पर भी घटना में शामिल होने का आरोप लगाया। पुलिस अधिकारियों से बातचीत के बाद परिजनों ने मीडिया से बातचीत की। बताया कि पुलिस ने समर सिंह को 24 घंटे में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। यदि पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं करती है तो फिर सीएम योगी के यहां गुहार लगाएंगे। आकांक्षा की मां ने कहा कि मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच की मांग करेंगे। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *