यूपीपीएससी : चिकित्साधिकारी के 476 में से 414 पद रह गए खाली, 476 में से 414 पद रह गए खाली

[ad_1]

UPPSC: 414 out of 476 posts of Medical Officer remain vacant, 414 out of 476 posts remain vacant

Prayagraj News : यूपीपीएससी।
– फोटो : प्रयागराज

विस्तार

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग एलोपैथी में अधिकारी बनने के लिए योग्य अभ्यर्थी ही नहीं मिल रहे। इसका अनुमान इससे ही लगाया जा सकता है कि चिकित्साधिकारी एवं एनेस्थेटिस्ट के 476 में से 414 पद खाली रह गए हैं। सिर्फ 62 पदों के लिए ही योग्य अभ्यर्थी मिले। शेष पदों के लिए फिर से विज्ञापन निकाला जाएगा।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से अनारक्षित के 124, ओबीसी के 159, अनुसूचित जाति के 123, अनुसूचित जन जाति के 11 तथा आर्थिक रूप से कमजोर 59 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। इन पदों के लिए 27 और 28 मार्च को साक्षात्कार आयोजित हुआ था, जिसका परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया।

कुल 62 योग्य अभ्यर्थियों को सफल घोषित किए गए हैं। इनमें 25 महिलाएं हैं। रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह के अनुसार रिक्त रह गए पदों के लिए नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *