UP News: करोड़ों की ठगी के आरोपी उपेंद्र राय की साली का आलीशान मकान कुर्क, कीमत करीब 54 लाख

[ad_1]

luxurious house of Upendra Rai sister in law attached in ballia who accused of cheating many crores

उपेंद्र राय की साली का आलीशान मकान कुर्क
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

फ्रॉड गिरोह की महिला सदस्य और सरगना उपेंद्र राय की साली सृष्टि राय की बलिया स्थित करीब 24 लाख की अचल संपत्ति पुलिस प्रशासन और राजस्व टीम ने रविवार को कुर्क कर लिया। गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है। आरोप है कि सृष्टि ने अपराध के जरिये संपत्ति अर्जित की है। सृष्टि के खिलाफ करीमुद्दीनपुर थाने और लखनऊ के विभूति खंड थाने में मुकदमा दर्ज है।

लखनऊ के साथ देश के अन्य राज्यों के लोगों के साथ करोड़ों की ठगी के आरोपी उपेंद्र राय ने माता, पिता, पत्नी और रिश्तेदारों को मिलाकर गिरोह बनाया था। ये लोगों को ठगते थे। उपेंद्र के गिरोह न सिर्फ नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से ठगी की बल्कि कई कारोबारियों, अफसरों, एक पुलिस इंस्पेक्टर और एक सीनियर टीवी जर्नलिस्ट को भी ठगी का शिकार बनाया।

जिला कारागार गाजीपुर में बंद है सृष्टि राय

यहीं तक नहीं पैसा वापस मांगने पर कातिलाना हमला करना और फोन पर धमकी देने का मामला भी सामने आया। गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद कुछ माह पूर्व आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया। गिरोह के सरगना उपेंद्र की साली सृष्टि राय बलिया के हैबतपुर निवासी जिला कारागार गाजीपुर में बंद है।

ये भी पढ़ें: आकांक्षा दुबे की मां को अनहोनी की आशंका, कहा- कुछ हुआ तो समर सिंह और संजय होंगे जिम्मेदार

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *