[ad_1]

                        वाराणसी में खिलकर निकली धूप
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
बीते हफ्ते बारिश के बाद अब मौसम का मिजाज बदलने से गर्मी बढ़ेगी। सोमवार सुबह से ही आसमान साफ है। धूप भी बीते दिन की तुलना में आज तीखी निकली है। सुबह नौ बजे तापमान 26 डिग्री के आसपास रहा। वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 30.7 तो न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शुक्रवार और शनिवार को हुई बारिश के बाद बीते दिन सुबह से ही मौसम साफ रहा। दिन में इस वजह से गर्मी का अहसास हुआ। शाम को नम हवाएं चलती रहीं। इस वजह से तापमान में भी उतार चढ़ाव देखने को मिला। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय अनुसार इस सप्ताह मौसम साफ रहने और अच्छी धूप के आसार हैं।
भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि दक्षिण के प्रायद्वीपीय इलाकों और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो इस साल अप्रैल से लेकर जून तक देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी सामान्य से ज्यादा पड़ेगी। इस दौरान ज्यादातर दिनों में लू की मार भी ज्यादा सताएगी।
ये भी पढ़ें: बेमौसम बारिश से यूपी में सबसे ज्यादा वाराणसी में फसल बर्बाद, 23 हजार से अधिक किसानों का डाटा अपलोड
[ad_2]
Source link