Gorakhpur: सहजनवां में स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे CM योगी, 10.43 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा खेल का मैदान

[ad_1]

CM Yogi will lay foundation stone of stadium in Sahajanwan

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठ अप्रैल दिन शनिवार को सहजनवां आएंगे। वह भोलाराम मस्करा इंटर काॅलेज में बनने वाले स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। यह स्टेडियम तीन एकड़ क्षेत्रफल में करीब 10.43 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। सोमवार को डीएम के नेतृत्व में अफसरों ने भोलाराम मस्करा इंटर काॅलेज पहुंचकर कार्यक्रमस्थल का निरीक्षण किया।

प्रदेश सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए तहसील स्तर पर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। सहजनवां तहसील में स्टेडियम के लिए दी महाबीर जूट मिल्स के बगल में स्थित भोला राम मस्करा इंटर काॅलेज के खेल के मैदान का चयन किया गया है। इंटर काॅलेज की खाली पड़ी 2.146 हेक्टेयर यानी करीब तीन एकड़ जमीन पर ग्रामीण स्टेडियम के निर्माण के लिए महानिदेशक युवा कल्याण विभाग ने हरी झंडी दी है।

इसे भी पढ़ें: रोशनी के चारों ओर रंगीन छल्ले दिखें, बार-बार जी मचलाए तो जांच करा लें…ग्लूकोमा तो नहीं

स्टेडियम के निर्माण के लिए 10 करोड़ 43 लाख 75 हजार रुपये अवमुक्त करते हुए यूपीपीसीएल को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। कार्यदायी संस्था का चयन होने का बाद निर्माण कार्य शुरू करने लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से समय भी मिल चुका है। आठ अप्रैल यानि शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहजनवां आएंगे और स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गईं हैं।

सोमवार को डीएम करुणेश कृष्णा, सीडीओ संजय कुमार मीणा, युवा कल्याण अधिकारी अमित सिंह, एसडीएम सुरेश राय ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान हेलीपैड, पूजन स्थल, मंच स्थल को देखे और कॉलेज प्रबंधन के साथ बैठक कर तैयारियां जांचीं। इस दौरान जूट मिल्स के निदेशक धीरज मस्करा, यूपी निर्माण निगम के एपी सिंह, प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, दिनेश राज, प्रभाकर शाही आदि मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *